अमेरिका ने NATO के झंडे तले Ukraine की रक्षा में तैनात किए 3000 सैनिक

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सैनिकों की तैनाती की घोषणा के बाद कहा, "जब तक व्लादिमिर पुतिन आक्रामक रुख बनाए रखेंगे तब तक हम यह सुनिश्चित करेंगे कि पूर्वी यूरोप में हम अपने नाटो सहयोगियों को आश्वस्त करते रहेंगे."

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अमेरिका ने पूर्वी यूरोप में अपने सैनिकों की तादात बढ़ा दी है

अमेरिका (US) ने संकटग्रस्त पूर्वी यूरोप (Eastern Europe) में कई हजार नाटो (NATO) सैनिकों को तैनात कर दिया इस बीच फ्रांस (France) और जर्मनी (Germany) के नेता यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) के आक्रमण की चिंताओं पर बात करने के लिए मास्को (Moscow) की यात्रा पर हैं.  रूस यूक्रेन की सीमाओं ने अपने एक लाख सैनिकों की वापसी से इंकार कर चुका है. इस बीच नाटो के झंडे तले एक हजार अमेरिकी सैनिक जर्मनी से रोमानिया भेज रहा है. साथ ही अमेरिका अपने 2000 सैनिक जर्मनी से पोलैंड भेज रहा है. 

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सैनिकों की तैनाती की घोषणा के बाद कहा, "जब तक व्लादिमिर पुतिन आक्रामक रुख बनाए रखेंगे तब तक हम यह सुनिश्चित करेंगे कि पूर्वी यूरोप में हम अपने नाटो सहयोगियों को आश्वस्त करते रहेंगे."

इसके जवाब में रूस के उप विदेश मंत्री एलेक्ज़ेंडर ग्रुशको ने कहा कि अमेरिका के इस कदम से दोनों पक्षों में कोई भी समझौता होना और कठिन हो जाएगा. उन्होंने कहा, " बात को खराब करेने वाले कदमों से सैन्य तनाव बढ़ता है और राजनैतिक फैसलों के लिए कम जगह बचती है."

Advertisement

इस बीच जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्स ने बुधवार को घोषणा की थी कि वो जल्द ही यूक्रेन पर संकट पर चर्चा के लिए रूस जाएंगे वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुअल मैक्रां ने भी ऐसी ही एक यात्रा की ओर संकेत दिया था. 

Advertisement

बाइडेन और मैक्रां ने एक फोन कॉल पर यूक्रेन संकट को लेकर सहयोगात्मक प्रयास करने का फैसला किया है. इस बीच फ्रांस के नेता के दफ्तर से कहा गया कि वो गुरुवार शाम को इसे लेकर दोबारा पुतिन से बात करेंगे.  

Advertisement

उधर वॉशिंगटन में, जॉन किर्बी ने ज़ोर देकर कहा कि अमेरिकी सेना का मूवमेंट नाटो सहयोगियों के प्रति प्रतिबद्धता दिखाने के लिए है और कोई भी ऐसा अमेरिकी सैनिक यूक्रेन में युद्ध के लिए नहीं भेजा गया है जो नाटो का सदस्य नहीं है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: India का एक्शन देख कर क्यों घबराया Pakistan? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article