अमेरिका में 70 साल बाद किसी महिला को दी गई मौत की सजा

अमेरिका (America) में बुधवार को करीब 70 साल बाद किसी महिला को मौत की सजा दी गई. दोषी महिला पर बेरहमी से हत्या करने का आरोप सिद्ध हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
लीसा मोंटगोमेरी को मौत की सजा सुनाई गई थी.
वॉशिंगटन:

अमेरिका (America) में बुधवार को करीब 70 साल बाद किसी महिला को मौत की सजा दी गई. अमेरिका के न्याय विभाग ने इसकी जानकारी दी. महिला का नाम लीसा मोंटगोमेरी था और वह 52 वर्ष की थी. लीसा को टेरे हौट में मौत की सजा दी गई. घातक इंजेक्शन के जरिए यह सजा दी गई. दोषी महिला पर आरोप था कि उसने बच्चा चुराने के लिए एक गर्भवती महिला की बेरहमी से हत्या कर दी थी. लीसा को देर रात 1:31 बजे (भारतीय समयानुसार) मौत की सजा दी गई.

कत्ल की वारदात साल 2004 की है. लीसा की कोई संतान नहीं थी. बच्चा पाने की खातिर उसने यह अपराध किया था. वह प्रेग्नेंट बॉबी जो स्टिनेट जोकि कुत्तों की खरीद-फरोख्त से जुड़ी थी, को ऑनलाइन मिली थी. कुत्ता खरीदने की बात कहकर वह बॉबी के घर गई, जहां उसने बॉबी की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर पेट फाड़कर बच्चे को बाहर निकाल लिया.

त्रिपुरा में दरिंदगी : शख्स ने पत्नी, सास को उतारा मौत के घाट, बच्चों के सामने किए शरीर के टुकड़े

लीसा को हाल ही में मौत की सजा सुनाई गई थी. लीसा को ट्रंप सरकार से भी राहत नहीं मिली. सजा के खिलाफ लीसा की वकील केली हेनरी ने सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दाखिल की थी लेकिन कोर्ट ने सजा बरकरार रखी.

'CBI, ED मत भेजो, अगर मैं वसूली का दोषी हूं तो सीधे फांसी दो', BJP को अभिषेक बनर्जी की चुनौती

केली ने लीसा के लिए मौत की सजा को अमेरिका के लिए काला अध्याय बताया, हालांकि केली ने अपराध की गंभीरता को भी भली-भांति समझा लेकिन वह मौत की सजा के खिलाफ थीं. सजा दिए जाने के बाद उन्होंने कहा कि लीसा को मौत की सजा दिए जाने में शामिल सभी लोगों को शर्म महसूस करनी चाहिए.

Advertisement

VIDEO: LSR कॉलेज की छात्रा ने की खुदकुशी, पढ़ाई के लिए लैपटॉप नहीं होने से थी परेशान

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी