COVID के साथ रहने की 'दहलीज' पर पहुंचने वाला है अमेरिका : शीर्ष वैज्ञानिक

मेरिका कोरोना वायरस (Coronavirus) के साथ रहने की दहलीज पर पहुंच रहा है, जहां कोविड-19 एक संभालने योग्य बीमारी होगी. शीर्ष अमेरिकी वैज्ञानिक ने यह बात कही.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अमेरिका में कोरोना के मामलों में तेजी (फाइल फोटो)
वॉशिंगटन:

कोरोना के बढ़ते मामलों और अस्पताल में भर्ती संक्रमित मरीजों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बावजूद अमेरिका कोरोना वायरस (Coronavirus) के साथ रहने की दहलीज पर पहुंच रहा है, जहां कोविड-19 एक संभालने योग्य बीमारी होगी. अमेरिका के शीर्ष महामारी विशेषज्ञ एंथनी फाउची (Anthony Fauci) का ऐसा मानना है. 

सेंटर फॉर स्ट्रेटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज (CSIS) से मंगलवार को बात करते हुए शीर्ष अमेरिकी वैज्ञानिक ने कहा कि फिलहाल कोविड को  खत्म करना वास्तविक नहीं है और "ओमिक्रॉन, अपनी असाधारण, अभूतपूर्व क्षमता के साथ अंततः करीब-करीब हर किसी तक पहुंच रहा है."

उन्होंने कहा, "वायरस की संक्रामकता, नए वैरिएंट में म्यूटेट होने की प्रवृत्ति और काफी संख्या में लोगों का टीकाकरण न होने को देखते हुए हम वायरस को मिटाने के रास्ते पर नहीं हैं."

वैक्सीन के मोर्चे पर अप टू डेट रहने वाले गंभीर नतीजों के खिलाफ सुरक्षित रहते हैं, लेकिन संक्रमण के खिलाफ वैक्सीन की प्रभावशीलता घट रही है. 

फाउची ने कहा, "लेकिन जैसा कि ओमिक्रॉन के मामले ऊपर और नीचे जा रहे हैं. उम्मीद है कि देश एक नए चरण में प्रवेश करेगा "जहां लोगों में वायरस के खिलाफ पर्याप्त सुरक्षा होगी, पर्याप्त दवाएं उपलब्ध होंगी ताकि जब कोई संक्रमित हो और उच्च जोखिम वाले समूह में हो, उस व्यक्ति का इलाज करना बहुत आसान हो." 

उन्होंने कहा, "जब हम वहां पहुंचते हैं, तो यह एक स्थिति से दूसरी स्थिति में जाने की प्रक्रिया है, हम उस स्थिति की दहलीज पर हो सकते हैं." हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि देश में फिलहाल एक  दिन में करीब 10 लाख संक्रमण के मामले दर्ज हो रहे हैं और करीब 1.5 लाख लोग अस्पताल में हैं तथा रोज 1,200 से ज्यादा मौतें हो रही हैं. "फिलहाल उस प्वॉइंट पर नहीं हैं." 

Advertisement

वीडियो: कोरोना के बढ़ते संकट के बीच दिल्ली के प्राइवेट दफ्तरों में अब सिर्फ WFH

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला