Unicef ने 3,000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भारत भेजे, वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने में कर रहा सरकार की मदद

संयुक्त राष्ट्र की बाल एजेंसी कोविड-19 की “प्रलयकारी दूसरी लहर” से लड़ने में भारत की मदद करने के लिए 3,000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, जांच किट और अन्य उपकरण समेत अहम लाइफ सेविंग सप्लाईज भेज रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कोविड लहर के प्रकोप को देखते हुए मदद के लिए आगे आया Unicef भी (प्रतीकात्मक)
संयुक्त राष्ट्र:

संयुक्त राष्ट्र की बाल एजेंसी कोविड-19 की “प्रलयकारी दूसरी लहर” से लड़ने में भारत की मदद करने के लिए 3,000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, जांच किट और अन्य उपकरण समेत अहम लाइफ सेविंग सप्लाईज भेज रही है. यूनिसेफ ने यह भी कहा कि वह सभी आयु वर्गों को टीका देने के लिए भारत सरकार के राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम को गति देने में भी मदद कर रहा है. शुक्रवार को नियमित संवाददाता सम्मेलन के दौरान, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के उपप्रवक्ता फरहान हक ने महासचिव एंतोनियो गुतारेस के ट्वीट का संदर्भ दिया कि वह और संयुक्त राष्ट्र परिवार देश के लोगों के साथ कोविड-19 की इस भयावह स्थिति के दौरान एकजुटता से खड़ा है और संयुक्त राष्ट्र देश के प्रति अपने सहयोग को बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार है. 

हक ने कहा कि भारत में संयुक्त राष्ट्र की रेजिडेंट समन्वयक रेनाटा लोक डेसालियन भी महासचिव की तरह विचार रखती हैं. 
संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक यूनिसेफ पूर्वोत्तर भारत और महाराष्ट्र के अस्पतालों के लिए 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खरीद और स्थापना में मदद करने के साथ ही देश में प्रवेश के स्थानों पर थर्मल स्कैनर लगाने में मदद कर रहा है. 

इसमें कहा गया, “यूनिसेफ और साझेदार सभी आबादी समूहों में समान रूप से टीका देने के लिए उसके राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम को गति देने के लिए सरकार का लगातार समर्थन कर रहे हैं.”

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: Uttam Nagar Seat पर लौटेंगे Kejriwal या होगा कमल का कमाल? जनता ने कर दिया साफ!