बाइडेन से मिलने अमेरिका पहुंचे ज़ेलेंस्की, आज संयुक्त राष्ट्र की बैठक में होंगे शामिल

यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की आज संयुक्त राष्ट्र महासभा में भी भाषण दे सकते हैं. वह संयुक्त राष्ट्र महासभा और वाशिंगटन डीसी की यात्रा के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका पहुंचे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जेलेंस्की आज संयुक्त राष्ट्र महासभा में भी भाषण दे सकते हैं
वाशिंगटन:

रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष जारी है. इस बीच यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्‍की अमेरिका पहुंचे हैं. जेलेंस्‍की यहां संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन से भी वार्ता करेंगे. बता दें कि रूस से जारी जंग के बीच जेलेंस्की की ये अमेरिका की दूसरी यात्रा है. अमेरिका शुरुआत से यूक्रेन को रूस से जारी युद्ध में मदद करता आया है. 

ज़लेंस्की ने अपनी अमेरिका की यात्रा की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए बताया कि वह पत्नी को भी साथ लेकर जा रहे हैं. उन्‍होंने एक्स, पूर्व ट्विटर पर कहा, "ओलेना ज़ेलेंस्का और मैं संयुक्त राष्ट्र महासभा और वाशिंगटन डीसी की यात्रा के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका पहुंचे." उन्होंने कहा, "मैं संयुक्त राष्ट्र में महासभा, सतत विकास लक्ष्य शिखर सम्मेलन और सुरक्षा परिषद की बैठकों के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण द्विपक्षीय वार्ताओं में भाग लूंगा."

बताया जा रहा है कि जेलेंस्की आज महासभा में भी भाषण दे सकते हैं. उन्होंने कहा, "यूक्रेन संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों के सामने एक ठोस प्रस्ताव रखेगा कि कैसे क्षेत्रीय अखंडता के सिद्धांत को मजबूत किया जाए. साथ ही किसी देश पर दूसरे देश के हमले को विफल करने और रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र की क्षमता में सुधार किया जाए."

जेलेंस्की ने अमेरिका जाने से पहले कहा था कि वह देश में युद्ध से हुए नुकसान के बाद "ट्रीटमेंट और रिहैबलिटेशन से गुजर रहे" यूक्रेनी सैनिकों से मुलाकात करके अमेरिका की अपनी यात्रा शुरू करेंगे.

संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के बाद यूक्रेनी नेता,  बाइडेन के साथ-साथ अमेरिकी कांग्रेस और पार्टियों के नेताओं, सैन्य नेतृत्व, अमेरिकी व्यवसायों, पत्रकारों और यूक्रेनी समुदाय के सदस्यों" से मिलने के लिए वाशिंगटन की यात्रा करने वाले हैं. जेलेंस्की ने कहा, "मैं स्वतंत्रता और स्वतंत्रता के लिए हमारे संघर्ष का समर्थन करने में अमेरिका के नेतृत्व के लिए उसे धन्यवाद दूंगा."

ये भी पढ़ें:- 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस की सबसे आधुनिक Hypersonic Missiles ने युद्ध को दिया भीषण रूप
Topics mentioned in this article