Ukraine War: Donetsk का रीजनल थिएटर मारियुपोल में हवाई हमले में नष्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Ukraine War: यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस ने एक थिएटर पर बमबारी की है जहां रूस के कब्जे में मौजूद मारुयुपोल में 1000 से अधिक लोग रह रहे थे. रूस ने नागरिकों को निशाना बनाने से मना किया है और रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उनकी सेना ने इमारत पर हमला नहीं किया. ये हैं यूक्रेन-रूस युद्ध की 10 बड़ी बातें
- संयुक्त राष्ट्र (UN) की एक बड़ी अदालत, इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) ने बुधवार को रूस (Russia) को आदेश दिया था कि वो यूक्रेन (Ukraine) में अपना हमला बंद करे. कोर्ट ने कहा था कि वो रूस की तरफ से किए जा रहे बल प्रयोग को लेकर "काफी चिंतित है".
- इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के अध्यक्ष जज जोआन डोनोगुए ने कहा कि रूसी संघ को अपने वो सभी सैन्य अभियान तुरंत बंद करने होंगे जो उन्होंने यूक्रेन की सीमा में 24 फरवरी से शुरू किए थे. इस मामले पर अभी आखिरी फैसला आना बाकी है.
- रूस के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय आलोचना उस समय और बढ़ गई जब यूक्रेन में एक थिएटर (Theater) पर कथित रूसी हमला हुआ. मारियुपोल के स्थानीय काउंसिल ने अपने टेलीग्राम पोस्ट में कहा, "आज आक्रमणकर्ताओं ने एक ड्रामा थिएटर बर्बाद कर दिया. एक ऐसी जगह जहां करीब 1000 लोगों ने शरण ले रखी थी. हम इसे कभी नहीं भूलेंगे."
- रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) बेलारूस (Belarus) में समझौते के लिए बातचीत कर रहे हैं. दोनों पक्ष बातचीत के जरिए किसी हल पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. यूक्रेन ने रूस की तरफ से रखे गए उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया जिसमें यूक्रेन से ऑस्ट्रिया और स्वीडन की तरह एक न्यूट्रल देश रहने को कहा गया था.
- अमेरिका (US) ने युद्ध शुरु होने के बाद के बाद से पहले बार दोनों देशों के साथ उच्च स्तरीय संपर्क किया है. अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन (Jake Sullivan ) ने रूस की सुरक्षा परिषद के सचिव निकोले पैट्रुशेव ( Nikolay Patrushev) से बात की है. यह अमेरिका और रूस के बीच पहला सार्वजनिक किया गया संपर्क है. जेक सुलिवन ने रूसी नेता से कहा है कि "अगर रूस कूटनीति को लेकर गंभीर है तो उसे यूक्रेन के शहरों और कस्बों पर हमला करना बंद कर देना चाहिए.'
- अमेरिकी संसद में दिए गए एक भाषण में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने अपने देश पर हमले को पर्ल हार्बर पर हमले से जोड़ा जिसने अमेरिका को द्वितीय विश्व युद्ध में खींच लिया था. उन्होंने कहा, " हमारा देश ऐसा हर दिन महसूस कर रहा है."
- पुतिन ने टीवी पर कहा कि जबकि पश्चिम का रूस के खिलाफ "आर्थिक युद्ध" विफल हो रहा है, रूसियों के लिए भी हालत "आसान नहीं" है.
- अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने, जिन्होंने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमिर पुतिन को एक युद्ध अपराधी बताया, उन्होंने बुधवार को यूक्रेन के लिए $1 बिलियन की नई सुरक्षा मदद की घोषणा की और यूक्रेन के लिए लंबी रेंज के हथियार देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि अमेरिका के सहयोगी को रूस के साथ युद्ध में "अभूतपूर्व" समर्थन मिलेगा.
- एक तरफ जहां रूसी सेना राजधानी कीव की ओर बढ़ रही हैं, अमेरिका संसद की ओर से यूक्रेन की मदद के लिए $200 मिलियन कैश की मंजूरी दी गई और पिछले हफ्ते अमेरिकी संसद की ओर से जारी मदद के पैकेज में $800 मिलियन का नया फंड जोड़ा गया.
- यूक्रेन ने बंधक बनाए गए नौ रूसी सैनिकों को लौटाया ताकि मैलिटोपोल के मेयर को मुक्त करवाया जा सके. उन्हें पिछले हफ्ते बंधक बनाया गया था. जब से यूक्रेन में रूस की घुसपैठ शुरु हुई है तब से करीब 3 मिलियन लोग यूक्रेन छोड़ कर पड़ौसी देशों में जा चुके हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: Vivo X200 Series, Poco M7 Pro और Audi A6 e-tron