यूक्रेन ने मिसाइल से रूसी छावनी को बनाया निशाना, Video में देखें हमले का खौफनाक मंजर

Russia-Ukraine War: द डेली मेल की रिपोर्ट में कहा गया है कि ये हमला यूक्रेन की तरफ से हुआ. यूक्रेनी रक्षा बलों द्वारा मिसाइल हमले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. कुछ यूक्रेनी पत्रकारों के अनुसार, बेलगोरोड में रूसी डिपो पर मिसाइल यूक्रेन की 19वीं ब्रिगेड ने दागी. इस हमले का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Russia-Ukraine War Video: हमले का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

यूक्रेनी सेना ने रूस के अंदर एक एक सैनिक छावनी पर हमला बोला है. रूस-यूक्रेन युद्ध एक महीने से अधिक समय से चल रहा है. द डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी रूस के बेलगोरोड से फुटेज जो सामने आया है, उसमें एक शिविर को देखा जा सकता है - जिसे रूस का हथियार डिपो माना जाता है. मंगलवार देर रात एक यूक्रेनी मिसाइल इस डिपो से आकर टकराई.

रूसी समाचार एजेंसी तास ने कहा कि एक यूक्रेनी मिसाइल ने यूक्रेन के खार्किव शहर से लगभग 40 मील की दूरी पर रूस के कस्नी ओक्त्याबर गांव में बेलगोरोड के बाहर एक अस्थायी रूसी सैन्य छावनी पर हमला किया है. साथ ही उन्होंने किसी के हताहत न होने का भी दावा किया. जबकि न्यूयॉर्क पोस्ट ने बताया कि इस मिसाइल हमले में चार रूसी सैनिक घायल हो गए.

द डेली मेल की रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि ये हमला यूक्रेन की तरफ से हुआ. यूक्रेनी रक्षा बलों द्वारा मिसाइल हमले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. कुछ यूक्रेनी पत्रकारों के अनुसार, बेलगोरोड में रूसी डिपो पर मिसाइल यूक्रेन की 19वीं ब्रिगेड द्वारा दागी गई. हालांकि यूक्रेनी रक्षा अधिकारियों द्वारा इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें: रूस पर प्रतिबंध लगाने वाले अमेरिकी डिप्टी NSA दलीप सिंह आज आएंगे भारत, इन मुद्दों पर होगी बातचीत

एक जानकारी के मुताबिक ये विस्फोट उस दिन हुआ है जब रूस ने घोषणा की थी कि वह इस्तांबुल में यूक्रेन के अधिकारियों के साथ शांति वार्ता के बाद कीव और चेनीहाइव से सैनिकों को वापस बुलाना शुरू कर देगा. लेकिन यूक्रेन ने रूस के वादे पर संदेह के साथ प्रतिक्रिया व्यक्त की. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि  वो केवल ठोस परिणाम पर भरोसा कर सकते हैं.

Advertisement

VIDEO: इमरान खान की सरकार अल्पमत में, सहयोगी MQM ने विपक्षियों से मिलाया हाथ

Featured Video Of The Day
Sambhal के बाद Bulandshahr के Muslim इलाके में मिला 32 साल पुराना Mandir, जानें क्यों हुआ था बंद?