यूक्रेन ने रूस के कई एयरबेस पर ड्रोन से किया हमला, 40 से ज्यादा लड़ाकू विमान तबाह

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

यूक्रेन की सिक्‍योरिटी सर्विस (एसबीयू) की तरफ से रूस पर रविवार को अब तक का सबसे बड़ा हमला किए जाने की खबरें हैं. बताया जा रहा है कि एसबीयू ने रूस के एयर बेसेज को निशाना बनाया है. कीव इंडिपेंडेंट ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है कि इस हमले में 40 से ज्‍यादा रूसी बॉम्‍बर जेट्स को नुकसान पहुंचा है. इससे पहले न्‍यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार रविवार को ही रूस में दो पुलों को निशाना बनाया गया है जिसमें सात लोगों की मौत हो गई है. इस मामले पर अभी और ज्‍यादा जानकारी का इंतजार है.

यूएवी ने बनाया निशाना 

जो जानकारी आ रही है उसके अनुसार यूक्रेन के एक बड़े ड्रोन हमले के बाद ओलेन्या एयरबेस पर कई रूसी स्‍ट्रैटेजिक बॉम्‍बर्स में आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि यूक्रेन ने रूस के एयरबेस 0106 को निशाना बनाया है. इरकुत्स्क क्षेत्र के रूसी गवर्नर ने ऐलान किया है कि यूक्रेनी रिमोट-कंट्रोल्‍ड यूएवी ने श्रीदनी गांव में एक मिलिट्री यूनिट्स पर हमला किया है और साइबेरिया में यह इस तरह का पहला हमला है. वहीं न्‍यूज एजेंसी एपी ने यूक्रेन के हवाले से बताया है कि तीन साल की जंग में रूस ने रविवार को उसके खिलाफ भारी मात्रा में ड्रोन लॉन्‍च किए हैं.   

यूक्रेन का खास अभियान 

सूत्रों के मुताबिक यूक्रेन ने रूसी मिलिट्री एयरक्राफ्ट के खिलाफ 'बड़े पैमाने पर' हमला बोला है. बताया जा रहा है कि पूर्वी साइबेरिया में एक बेस को निशाना बनाया गया है जो इसकी सीमा से हजारों किलोमीटर दूर है. सूत्रों के अनुसार यूक्रेन की सिक्‍योरिटी सर्विसेज रूस में मोर्चे से दूर दुश्मन के बॉम्‍बर्स को खत्‍म करने के मकसद से बड़े पैमाने पर खास अभियान चला रही हैं. सूत्रों ने बताया है कि लक्षित बेलाया एयर बेस में हमले की वजह से आग भी लग गई है.

Advertisement