यूक्रेन ने अमेरिका के प्रस्ताव को किया स्वीकार, 30 दिन के युद्ध विराम के लिए तैयार

आज यूक्रेन और अमेरिकी अधिकारियों की मुलाकात हुई थी. मुलाक़ात के बाद एक संयुक्त बयान जारी किया गया है, जिसमें यूक्रेन की ओर से ये बात कही गई है कि वो इस प्रस्ताव का स्वागत करते हैं और इसमें आगे भी यह कहा गया है कि अगर मीडिएशन के ज़रिए अगर आगे भी युद्ध को रोका जा सकता है तो उसे रोका जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(फाइल फोटो)

यूक्रेन ने अमेरिका द्वारा दिए गए 30 दिन के युद्धविराम के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. इस युद्धविराम समझौते को दोनों पक्षों की आपसी सहमति के आधार पर बाद में आगे भी बढ़ाया जा सकता है. अमेरिका ने इस युद्धविराम का प्रस्ताव दिया था और अब यूक्रेन इस प्रस्ताव को मानने के लिए तैयार हो गया है. 

आज यूक्रेन और अमेरिकी अधिकारियों की मुलाकात हुई थी. मुलाक़ात के बाद एक संयुक्त बयान जारी किया गया है, जिसमें यूक्रेन की ओर से ये बात कही गई है कि वो इस प्रस्ताव का स्वागत करते हैं और इसमें आगे भी यह कहा गया है कि अगर मीडिएशन के ज़रिए अगर आगे भी युद्ध को रोका जा सकता है तो उसे रोका जाएगा. 

बता दें कि कुछ दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में झड़प हुई थी, जिसके बाद माना जा रहा था कि यूक्रेन के लिए आगे समस्याएं बढ़ सकती हैं. हालांकि, अब यूक्रेन ने अमेरिका के इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को फिलहाल 30 दिन के लिए युद्धविराम के जरिए रोका जा सकता है.

Featured Video Of The Day
YouTuber Elvish Yadav: Underworld को Challenge करते नए Gangsters! | Shubhankar Mishra