Ukraine-Russia War: रूस-नियंत्रित बंदरगाह को नुकसान पहुंचाने के दावे के बीच ज़ेलेंस्की का युद्ध गतिरोध से इनकार

राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने यूरोपीय संघ आयोग के चीफ उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ कीव (Ukraine-Russia War) में एक मीडिया सम्मेलन में कहा, "समय बीत चुका है, लोग थक गए हैं... लेकिन यह कोई गतिरोध नहीं है."

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की
नई दिल्ली:

यूक्रेन और रूस के बीच पिछले 20 महीने से जारी युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों देशों के बीच हमले लगातार जारी हैं. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने शनिवार को इस बात से इनकार किया कि रूसी सेना (Russia-Ukraine War) के खिलाफ यूक्रेन के जवाबी हमले से गतिरोध पैदा हुआ है. दरअसल कुछ घंटों पहले कीव ने कहा था कि उसने मॉस्को से जुड़े क्रीमिया प्रायद्वीप में एक शिपयार्ड पर हमला किया था. दोनों युद्धरत देशों के बीच बढ़ती सीमा रेखा करीब एक साल में बमुश्किल आगे बढ़ी है, यूक्रेन के एक सीनियर अधिकारी ने इस हफ्ते चेतावनी दी कि संघर्ष गतिरोध में था.

ये भी पढ़ें-गाजा में 'सीजफायर' नहीं होने से नाराज तुर्की ने इजरायल से अपने राजदूत को वापस बुलाया

'रूस से बातचीत के लिए कीव पर कोई दबाव नहीं'

राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने यूरोपीय संघ आयोग के चीफ उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ कीव में एक मीडिया सम्मेलन में कहा, "समय बीत चुका है, लोग थक गए हैं... लेकिन कोई गतिरोध नहीं है." यूक्रेनी नेता ने इस बात से भी इनकार किया कि रूस के साथ बातचीत करने के लिए पश्चिमी देश कीव पर दबाव डाला जा रहा था. इस तरह की खबरों के बीच कि अमेरिका और यूरोपीय संघ के अधिकारियों ने इस बात पर चर्चा की थी कि इस तरह की बातचीत में क्या शामिल हो सकता है. उन्होंने कहा कि हमारे पार्टनर्स में से कोई भी हम पर रूस के साथ बैठने, उससे बात करने और उसे कुछ देने के लिए दबाव नहीं डाल रहा है."

केर्च पर हमला

ज़ेलेंस्की ने ये बात ऐसे समय में कही, जब कुछ ही घंटे पहले कीव ने रूसी कब्जे वाले क्रीमिया प्रायद्वीप के पूर्वी तट पर केर्च में एक शिपयार्ड पर हमले का दावा किया था. गर्मी के मौसम में मॉस्को की सेना के खिलाफ जवाबी कार्रवाई शुरू करने के बाद से, कीव ने काला सागर प्रायद्वीप पर हमले तेज कर दिए हैं, काला सागर पर रूस ने 2014 में कब्जा कर लिया था. हालांकि यूक्रेन ने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी. वहीं न्यूज एजेंसी एएफपी यूक्रेन के अकाउंट को वेरिफाई नहीं कर सका. 

Advertisement

यूक्रेनी वायु सेना के कमांडर मायकोला ओलेशुक ने टेलीग्राम पर लिखा कि शिपयार्ड, "जहां रूसी नौसेना के सबसे आधुनिक जहाजों में से एक तैनात था", यह शक्तिशाली सुपरसोनिक कलिब्र मिसाइलों को ले जाने में सक्षम था.क्रीमिया के रूसी-नियुक्त गवर्नर सर्गेई अक्स्योनोव ने कहा कि यूक्रेन ने पहले केर्च में एक शिपयार्ड पर मिसाइलें दागी थीं, लेकिन उन मिसाइलों को मारकर गिरा दिया गया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि गिराई गई मिसाइलों का कुछ मलबा एक सूखे क्षेत्र में जा गिरा. हालांकि इस वजह से कोई हताहत नहीं हुआ है. रूस की मुख्य जमीन के पास क्रीमिया के पुल को शनिवार को अज्ञात कारणों से कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया, इसे पहले  यूक्रेनी सेना ने निशाना बनाया था. 

Advertisement

यूक्रेन-रूस युद्ध को 20वां महीना

बता दें कि काला सागर ग्रेन डील से मास्को के हटने के बाद से इलाके और उसके आसपास में यूक्रेनी और रूसी हमले तेज हो गए हैं. इन हमलों का मकसद मालवाहक जहाजों के लिए सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित करना था. यूक्रेन-रूस युद्ध को 20वां महीना चल रहा है. ऐसे में यूक्रेन जवाबी हमले में बढ़त हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहा है. इस बीच जेलेंस्की ने पश्चिमी नेताओं से मुलाकात की थी.

Advertisement

'अस्तित्ववादी युद्ध'

ज़ेलेंस्की की टिप्पणी ऐसे समय में आई, जब यूरोपीय संघ आयोग के प्रमुख वॉन डेर लेयेन ने 27 सदस्यीय ब्लॉक में शामिल होने की दिशा में यूक्रेन की प्रगति पर चर्चा करने के लिए कीव का दौरा किया. पिछले साल रूस के आक्रमण के कई महीनों बाद कीव को यूरोपीय संघ की उम्मीदवारी का दर्जा मिला, लेकिन विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि उसे सदस्यता के लिए एक लंबी और कठिन राह पर चलना होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें-'मैं स्कूल कैसे लौटूंगी...पैर वापस...': इजरायल-गाजा युद्ध में हारती इंसानियत की एक और दर्दनाक कहानी...

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Canada Attack: Canada में Temple पर हमले के बाद Hindu ने एकजुटता रैली निकाल लगाए Jai Shree Ram के नारे | Breaking
Topics mentioned in this article