ब्रिटेन ने12 से 15 साल के किशोरों के लिए Pfizer की वैक्सीन को मंजूरी दी
लंदन:
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ब्रिटेन में 12 से 15 साल के बच्चोंो के लिए Pfizer की वैक्सीन को मंजूरी दी गई है.यूरोपियन यूनियन की ड्रग नियामक संस्था की ओर से Pfizer/BioNTech के इस आयुवर्ग के कोरोना टीकों को मंजूरी दिए जाने के बाद ब्रिटेन की नियामक संस्था की ओर ये यह इजाजत दी गई है.इसके साथ ही बच्चों को दी जाने वाली पहली वैक्सीन के लिए रास्ता साफ हो गया है.
हेड ऑफ मेडिसिंस एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी के प्रमुख जून रेने ने कहा, 'हम पूरी सावधानी से 12 से 15 वर्ष तक के बच्चों के क्लीनिकल ट्रायल के डेटा की समीक्षा की और पाया कि Pfizer/BioNTech सुरक्षित होने के साथ साथ इस आयु वर्ग के लिए प्रभावी है. इसके अलावा इस वैक्सीन के काफी लाभ हैं और कोई जोखिम नहीं है.'
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: PM Modi दोपहर एक बजे NAMO APP के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे