UK PM पद की दौड़ : ऋषि सुनाक, लिज ट्रुस टैक्स कटौती पर भिड़े

ऋषि सुनाक (Rishi Sunak) टैक्स में बढ़ोतरी को ब्रिटेन (UK) की सार्वजनिक वित्तीय हालत से लड़ने का औजार मानते हैं. कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी और बढ़ी हुई महंगाई के बीच ब्रिटेन में टैक्स बढोतरी हुई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Rishi Sunak अगर जीतते हैं तो वह ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने वाले पहले भारतीय मूल के व्यक्ति होंगे (File Photo)
लंदन:

लिज़ ट्रुस (Liz Truss) ने ब्रिटेन (UK) में अगले प्रधानमंत्री पद के लिए आखिरी चरण में अपने विरोधी ऋषि सुनाक (Rishi Sunak) से वित्त मंत्री पद रहते हुए अपनाईं गईं आर्थिक नीतियों की आलोचना की. विदेश मंत्री ने डेली मेल में लेख लिखा है कि ब्रिटेन टैक्स के मामले में गलत दिशा में जा रहा है और पिछले 70 साल में टैक्स का भार सबसे अधिक है. उन्होंने वादा किया है कि वो प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए हाल ही में बढ़ाए गए टैक्स वापस लेंगी और एनर्जी बिल पर लगाया गया हरित कर्ज भी स्थगित करेंगी.  

वहीं ऋषि सुनाक टैक्स में बढ़ोतरी को ब्रिटेन की सार्वजनिक वित्तीय हालत से लड़ने का औजार मानते हैं. कोरोनावायरस महामारी और बढ़ी हुई महंगाई के बीच ब्रिटेन में टैक्स बढोतरी हुई. ऋषि सुनाक ने कहा कि जो लोक टैक्स में कटौती की बात करते हैं वो "काल्पनिक अर्थशास्त्र" में जी रहे हैं.

दोनों अब अंतिम दौर के मुकाबले में कंजरवेटिव पार्टी की वोटिंग के बीच देश के करीब 2 लाख कंजरवेटिव पार्टी मेंबर्स को लुभाने की कोशिश करेंगे. ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन बनेगा यह 5 सितंबर को घोषित किया जाएगा.  

Featured Video Of The Day
Sharad Pawar Retirement: संन्यास का इशारा या इमोशनल कार्ड, शरद पवार का यह कौन सा दांव?
Topics mentioned in this article