Rishi Sunak और Liz Truss ने पार्टी के सख़्त सवालों के पहली बार दिए जवाब, रक्षा मंत्री ने किया इस नेता का समर्थन

ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री (Britain's next PM) कौन बनेगा, इसे लेकर हो रहे टोरी सदस्यों (Tory Members) के सर्वे (Survey) में ट्रस (Truss) ने ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के मुकाबले काफी बढ़त बना ली है. लिज ट्रस ने वादा किया है कि वो तुरंत टैक्स (Tax) घटाएंगी और ब्रिटेन में गिरते जीवन के स्तर को सुधारने में मदद करेंगी. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
ऋषि सुनक (Rishi Sunak) से सर्वे में आगे निकल रही हैं लिज ट्रस ( Liz Truss)

ब्रिटिश कंजरवेटिव नेताओं ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और लिज ट्रस (Liz Truss) के बीच गुरुवार को पार्टी नेताओं के सामने पहली बहस हुई. दोनों नेता प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) का उत्तराधिकारी बनने के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर रहे हैं. नॉर्दन इंग्लैंड के हस्टिंग्स में हुई बहस देश भर में होने वाले 12 मुकाबलों की शुरूआत है. इस बीच पार्टी के सदस्य अपने मनपसंद के नए नेता का चुनाव करेंगे.कई विवादों से घिरे बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) की कैबिनेट में विद्रोह के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था.  

नतीजे 5 सितंबर को घोषित किए जाएंगे. ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा, इसे लेकर हो रहे टोरी सदस्यों के सर्वे में ट्रस ने ऋषि सुनक के मुकाबले काफी बढ़त बना ली है. लिज ट्रस ने वादा किया है कि वो तुरंत टैक्स घटाएंगी और ब्रिटेन में गिरते जीवन के स्तर को सुधारने में मदद करेंगी. 

इस बीच ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वॉलेस ने द टाइम डेली में लिखे एक एडिटोरिल में लिज ट्रस को समर्थन दिया है. बेन वॉलेस ने कहा, "वह इकलौती उम्मीदवार हैं जिन्हें इस पद के लिए ज़रूरी पूरा अनुभव है."

बेन वॉलेस ने कहा, "पहले दिन से नए प्रधानमंत्री को यह पता होना चाहिए कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय में कैसे रास्ता बनाना है और राजकोष को कैसे संभालना है. केवल लिज यह कर सकती हैं." वॉलेस कंज़रवेटिव पार्टी में नेता के तौर पर लोकप्रिय हैं.  

विदेश नीति पर हुई चर्चा 

विदेश नीति पर दोनों प्रतिद्वंधियों ने बोरिस जॉनसन के यूक्रेन को लेकर अपनाए गए सख्त रवैए को आगे बढ़ाने की बात की, साथ ही चीन की बढ़ती तानाशाही के खिलाफ भी एक सुर में आवाज उठाई जबकि अस्पष्ट तौर से परिभाषित "ब्रेग्ज़िट के अवसरों का लाभ" उठाने पर भी सहमत नज़र आए.

विदेश मंत्री लीड्स के एक बड़े स्कूल से पढ़ी हुई हैं जबकि ऋषि सुनक की वेस्टमिंस्टर सीट यॉर्कशायर से उत्तर की ओर एक घंटे की ड्राइव पर है. 

Advertisement

ट्रस ने कहा कि यॉर्कशायर में पलने-बढ़ने के कारण उन्होंने धैर्य, दृढ़ निश्चयता और सीधी-बात सीखी है.  

उन्होंने हस्टिंग के ऑडिएंस से कहा, "और मेरे दोस्तों, मुझे लगता है कि यही फिलहाल हमें डाउनिंग स्ट्रीट पर चाहिए."

पूर्व वित्त-मंत्री ऋषि सुनक ट्रस की आर्थिक नीतियों को  "परियों का अर्थशास्त्र" कह चुके हैं. उन्होंने कहा था कि वो पहले महंगाई से निपटेंगे.  

इनके बीच अब तक दो बहस टीवी पर हो चुकी हैं.  लीड्स में बिना किसी ड्रामे के टोरी सदस्यों ने उनसे सीधे सवाल पूछे. कैंडिटेट्स एक के बाद एक स्टेज पर गए.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
China HMPV Virus News: अस्पतालों में भीड़ और अफरा तफरी, श्मशान भी फुल...चीन में काल बना HMPV वायरस
Topics mentioned in this article