UK PM लिज़ ट्रस ने वित्त मंत्री को निकाला, Tax Cut के मुद्दे पर हो रहा हंगामा

ब्रिटेन में सरकार की विवादित आर्थिक योजनाओं के चलते मार्केट में हुई की उठापटक के बावजूद क्वारतेंग, ने गुरुवार को कहा था कि "वो कहीं नहीं जा रहे हैं", लेकिन अब वो वित्त मंत्री के पद पर नहीं हैं.  :- मीडिया रिपोर्ट

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को संभालने में क्वासी क्वारतेंग को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. ( File Photo)

ब्रिटेन (UK) के वित्त मंत्री क्वासी क्वारतेंग (Kwasi Kwarteng) को ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने पद से हटा दिया है. बीबीसी और स्काई न्यूज़ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस ने अपने प्रधानमंत्री पद को बचाने की कोशिश में यह फैसला लिया है. बीबीसी ने कहा कि सरकार की विवादित आर्थिक योजनाओं के चलते मार्केट में हुई की उठापटक के बावजूद क्वारतेंग, ने गुरुवार को कहा था कि "वो कहीं नहीं जा रहे हैं", लेकिन अब वो वित्त मंत्री के पद पर नहीं हैं.   

कुछ दिन पहले ही ब्रिटेन (UK) ने सबसे अधिक आय वाली श्रेणी का आयकर घटाने की योजना रद्द कर दी थी.  ब्रिटिश सरकार के कर्जे से दबे बजट के बाद बाजार में उठा-पटक मचने के चलते यह योजना रद्द की गई थी. कॉस्ट ऑफ लिविंग (Cost of Living)  संकट के दौरान इसकी आलोचना हुई थी. ब्रिटेन की सरकार ने बाजार और पाउंड पर नकारात्मक असर डालने वाले कर कटौती पैकेज के कुछ अहम प्रावधानों को वापस लेने की घोषणा की. सत्ताधारी कंज़रवेटिव पार्टी की वार्षिक बैठक के दूसरे दिन वित्त मंत्री क्वासी क्वारतेंग ने ट्वीट कर कहा था कि वो 45 प्रतिशत के इनकम टैक्स रेट को हटाने नहीं जा रहे हैं और इससे "ध्यान भटक गया" था. 

 गौरतलब है कि ब्रिटेन की प्रधानमंत्री के रूप में बर्मिंघम (Birmingham) में कंजर्वेटिव पार्टी के वार्षिक सम्मेलन में लिज ट्रस (Liz Truss) के पहले भाषण के दौरान ग्रीनपीस के प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन किया था. ये प्रदर्शनकारी सुरक्षा घेरे को पार कर सम्मेलन की जगह तक पहुंच गए. गौरतलब है कि ट्रस पिछले महीने ही पार्टी की नेता चुनी गई हैं और वह पार्टी के प्रमुख सदस्यों को संबोधित कर रही थीं. लेकिन भाषण के शुरुआती कुछ मिनटों के बाद दो महिला प्रदर्शनकारियों को बैनर पकड़े देखा गया जिस पर लिखा था ‘‘इसके लिए किसने वोट दिया है?''

Advertisement
Featured Video Of The Day
DC vs MI: IPL 2025 में Delhi Capitals को मिली पहली हार, Mumbai Indians ने 12 रन से हराया
Topics mentioned in this article