ब्रिटेन में PM पद के उम्मीदवार Rishi Sunak ने बिजली बिलों पर बड़ी राहत की बनाई योजना, बताया कहां से होगा पैसे का इंतजाम...

" मेरी उनकी योजना सबसे कमजोरों की मदद करने की, पेंशनधारियों की सहायता करने की और कुछ सहायता सभी की करने की है." - ऋषि सुनक, ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
भारतीय मूल के हैं ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक ( File Photo)

ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ (UK PM Race) में बने हुए हैं. उन्होंने बिजली के बिलों में राहत देने अपनी योजना गुरुवार को बताई. इसमें कहा गया कि बढ़ते घरखर्च से निपटने के लिए बिजली के बिलों को कम किया जाएगा. रॉयटर्स के अनुसार, द टाइम्स में  एक लेख में उन्होंने कहा, हर घर को उनके ऊर्जा बिलों पर करीब 200 पाउंड ($244) की बचत करने का मौका मिलेगा और साथ ही वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) में भी कमी की जाएगी. ब्रिटेन में इस साल बिजली के बिल तीन गुणा बढ़ गए हैं और चैरिटी संस्थाओं का कहना है कि लाखों लोग गरीबी में चले जाएंगे अगर सरकार ने इस झटके से उबारने के लिए कई बिलियन पाउंड का समर्थन पैकेज नहीं दिया तो.  

पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि कई कमजोर समूहों, लोगों और पेंशन धारियों को वेलफेयर सिस्टम से बिजली के बिलों के लिए सहायता मिलेगी.   

ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में लिज ट्रस से पीछे चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि "मेरी योजना सबसे कमजोरों की मदद करने की, पेंशनधारियों की सहायता करने की और कुछ सहायता सभी की करने की है."

Advertisement

ऋषि सुनक ने कहा कि वो इस योजना के लिए एक बड़ी बचत योजना से पैसे निकालेंगे और "इसका मतलब ये भी हो सकता है कि सरकार को कुछ खर्चे रोकने पड़ें."
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh: 'Social Media से देख रही हूं', महाकुंभ क्यों नहीं जा रही Seema Haider?