UAE का अंतरिक्षयान "होप" पहुंचा मंगल, सौर मंडल के सबसे बड़े ज्वालामुखी की तस्वीरें भेजीं

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का अंतरिक्षयान "होप" ने मंगल ग्रह की की कक्षा में पहुंचकर इतिहास रच दिया है. प्रोब ने मंगल ग्रह की सतह से 24,700 किलोमीटर की ऊंचाई से तस्वीरें लेकर धरती पर भेजीं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
UAE मंगल ग्रह तक यान भेजने वाला अरब का पहला मुल्क
दुबई:

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का अंतरिक्षयान "होप" ने मंगल ग्रह की की कक्षा में पहुंचकर इतिहास रच दिया है. प्रोब ने मंगल ग्रह की सतह से 24,700 किलोमीटर की ऊंचाई से तस्वीरें लेकर धरती पर भेजीं.

नेशनल स्पेस एजेंसी ने रविवार को यह जानकारी दी. यूएई का यह पहला यान है, जिसने लाल ग्रह की कक्षा में प्रवेश किया है. होप ने सौर मंडल के सबसे बड़े ज्वालामुखी की तस्वीरें खींचकर धरती पर भेजी हैं. स्पेस एजेंसी ने एक बयान में कहा कि सुबह की तेज रोशनी में ओलंपस मोंस उभरता हुआ दिख रहा था.

ये तस्वीरें बुधवार को अंतरिक्षयान द्वारा 24700 किलोमीटर की ऊंचाई से ली गईं. यान मंगलवार को मंगल की कक्षा में पहुंचा था. यूएई के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम ने ट्विटर पर इन तस्वीरों को साझा किया है. उन्होंने लिखा कि अरब देशों में पहली बार किसी मुल्क ने मंगल ग्रह की तस्वीरों को कैद किया है.

स्पेस एजेंसी का कहना है कि मिशन का मकसद मंगल ग्रह के मौसम के रहस्यों पर से पर्दा उठाना है. लेकिन यूएई इस अंतरिक्ष अभियान को अरब क्षेत्र के युवाओं के लिए एक प्रेरणा के तौर पर भी पेश करना चाह रहा है.होप उन तीन अंतरिक्षयानों में से एक है, जो मंगल ग्रह तक पहुंचा है. चीन और अमेरिका ने भी पिछले साल जुलाई में मंगल के लिए अंतरिक्षयान भेजे हैं. जुलाई के समय में धरती और मंगल ग्रह के बीच की दूरी सबसे कम होती है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर फिर बरसाए ताबड़तोड़ Missile | News Headquarter
Topics mentioned in this article