UAE Blue Visa Application: संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE ने खास तरह का वीजा देना शुरू कर दिया है जिसके बाद पात्र व्यक्तियों को 180 दिनों या छह महीने के लिए इस देश में रहने की इजाजत मिल जाएगी. 'ब्लू वीजा' कहा जाने वाला यह डॉक्यूमेंट उन लोगों को UAE में 10 साल का निवास प्रदान करेगा, जिन्होंने इस देश के लिए कुछ खास फिल्ड में असाधारण योगदान दिया है. यहां की सरकार की तरफ से जिन फिल्ड का उल्लेख किया गया है, उनमें पर्यावरण संरक्षण, सस्टेनेबिलिटी तथा स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा हैं.
वैसे तो ब्लू वीजा की घोषणा पहली बार 2024 में ही की गई थी और लेकिन इसे साल आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया. अब अपडेट है कि इसके लिए पात्र व्यक्ति इस खास तरह के वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं, चाहे वे संयुक्त अरब अमीरात में हों या विदेश में.
UAE का ब्लू वीजा- किसको होगा फायदा?
गल्फ न्यूज के अनुसार, उपर बताए फिल्ड्स में सकारात्मक प्रभाव डालने वाले प्रतिष्ठित व्यक्ति ब्लू वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं. महत्वपूर्ण वैश्विक उपलब्धियों वाले साइंसटिस्ट और रिसर्चर, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और सस्टेनेबिलिटी के क्षेत्र में काम करने वाले निवेशक और उद्यमी, और UAE के भीतर सरकारी और निजी पर्यावरण संस्थानों में काम करने वाले एक्सपर्ट इसके लिए आवेदन कर पाएंगें. गौरतलब है कि अमीरात सस्टेनेबिलिटी पर अधिक से अधिक ध्यान केंद्रित कर रहा है और वीजा की यह कैटेगरी UAE को अधिक टिकाऊ बनाने के देश के दीर्घकालिक लक्ष्य के अनुरूप है. इसने 2024 को लगातार दूसरे स्थिरता वर्ष के रूप में मनाया.
नोट- सस्टेनेबिलिटी का अर्थ आज के संसाधनों को इस तरह इस्तेमाल करना कि आज की आवश्यक्ताओं के साथ-साथ भविष्य की जरूरते भी पूरी हों.
ब्लू वीजा के लिए आवेदन कैसे करें?
पहचान, नागरिकता, सीमा शुल्क और बंदरगाह सुरक्षा के लिए UAE के संघीय प्राधिकरण (IPC) ने एक वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है जहां पात्र व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं. स्टेप्स यह रहें हैं:
- वेबसाइट या ऐप खोलें, आवश्यक जानकारी जैसे ईमेल आईडी आदि भरें
- पर्यावरण के क्षेत्र में किये गये अपने कामों एवं उपलब्धियों का सबूत दीजिये
- कम से कम छह महीने की वैधता वाला वैध पासपोर्ट होना चाहिए
- फीस का भुगतान करें
- आवेदन जमा करें
- आवेदन मिल गया है, इसकी पुष्टि ईमेल से की जाएगी
UAE से बाहर हैं तो ब्लू वीजा के लिए आवेदन कैसे करें?
यदि आप भारत या किसी अन्य देश से UAE के ब्लू वीजा के लिए आवेदन कर रहे हैं तो ध्यान रखें- 13 मई 2025 से लेकर अलगे छह महीने के वीजा के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर खुली है.
आपको किस चीज की जरूरत पड़ेगी?
- आपके पासपोर्ट की एक वैलिड कॉपी
- नई रंगीन फोटो
- ब्लू वीजा के लिए आपकी पात्रता (एलिजिबिलिटी) साबित करने वाले डॉक्यूमेंट
आवेदन कैसे करें?
- ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म में अपने डिटेल्स भरें
- आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें
- फीस का भुगतान करें
- आवेदन जमा करें
- आवेदन मिल गया है, इसकी पुष्टि ईमेल से की जाएगी
IPC के मुताबिक, पूरी प्रक्रिया में सिर्फ सात मिनट लगते हैं. एजेंसी ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, "सभी डॉक्यूमें वेरिफाई होने के बाद सर्विस एक वर्किंग डे के भीतर पूरी हो जाती है." ब्लू वीजा कुछ समय से चल रहे अत्यधिक मांग वाले गोल्डन वीजा का ही विस्तार है. यह छह महीने की वैधता अवधि (वैलिडिटी पीरियड) भी प्रदान करता है, जिसे एक बार बढ़ाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: चीन, तुर्किए और अजरबैजान... पाकिस्तान के 'भाईजान' की भारत में बंद होगी दुकान