नाइजीरिया में गनमैन ने दो भारतीयों का अपहरण किया, पुलिस ने विदेशियों को किया सतर्क

दक्षिण-पश्चिम नाइजीरिया में ओयो राज्य की राजधानी इबादान में हुई वारदात, पुलिस फोर्स भारतीयों को खोजने के प्रयास में जुटी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
लागोस (नाइजीरिया):

दक्षिण-पश्चिम नाइजीरिया में एक बंदूकधारी ने दो भारतीय श्रमिकों का अपहरण कर लिया. इसके बाद पुलिस ने रविवार को विदेशी नागरिकों को सतर्कता बरतने की चेतावनी दी है. बंदूकधारी ने बुधवार को दो लोगों को किडनैप कर लिया था क्योंकि उन्होंने उसे एक दवा फर्म से बाहर निकाल दिया था. यह फर्म ओयो राज्य की राजधानी इबादान में है. 

स्टेट पुलिस के प्रवक्ता ओलुगेंबा फडेयी ने एक बयान में कहा कि फोर्स उन्हें खोजने और उनके बचाव के लिए ठोस प्रयास कर रहा है. हालांकि यह नहीं बताया कि क्या अपहरणकर्ताओं ने उनके परिवारों से संपर्क किया है.,

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि "सभी प्रवासियों को सलाह दी जाती है कि वे सतर्क रहें और विशेष रूप से इस अवधि के दौरान सतर्क रहें." उन्होंने कहा कि "उनके आसपास कोई भी संदिग्ध गतिविधि हो तो सुरक्षा एजेंसियों को इसके बारे में सतर्क किया जाना चाहिए.''

नाइजीरिया में सैकड़ों भारतीय नागरिक रहते हैं. भारतीय खास तौर पर फार्मास्युटिकल सेक्टर में काम करते हैं. विदेशियों का अपहरण करके फिरौती वसूलना अफ्रीका के इस सबसे घनी आबादी वाले देश में आम है.

पीड़ितों को आम तौर पर फिरौती मिलने के बाद छोड़ दिया जाता है, लेकिन पुलिस शायद ही कभी पैसे देकर मुक्त कराने की पुष्टि करती है.

Featured Video Of The Day
UP By Elections 2024: जानिए Kundarki से कौन? 12 में से 11 प्रत्याशी मुस्लिम
Topics mentioned in this article