वो दोनों बिज़नेस स्कूल (Business School) के साथी थे जो वॉल स्ट्रीट (Wall Street) की कंपनियों में ऊंचे पद पर पहुंचे. एक गोल्डमैन सैश समूह में पहुंचा तो एक बर्कले में. दोनों एक समय मैनहैटन की एक ही हाईराईज़ बिल्डिंग में रहते, साथ में स्क्वैश (squash) खेलते और पार्टी करते. दोनों ही भारत की दो अलग-अलग आईआईटी संस्थानों के पूर्व छात्र रह चुके थे. फिर एक दिन उनमें से एक ने अपने दोस्त की खुफिया एजेंसियों के कहने पर ये कहते हुए रिकॉर्डिंग की, कि वो आपराधिक सबूत वाले टेक्ट मैसेज डिलीट कर दे.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, गोल्डमैन के पूर्व कर्मचारी बृजेश गोयल को पिछले महीने इनसाइडर ट्रेडिंग के लिए गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले के जानकार लोगों के अनुसार, उनके दोस्त और बर्कले के पूर्व ट्रे़डर अक्षय निरंजन गोयल के खिलाफ आपराधिक शिकायत में सह-अपराधी नंबर 1 हैं.
बृजेश और अक्षय साल 2012 में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया के बर्कले हास स्कूल ऑफ बिजनेस में मिले, जहां दोनों ने फाइनेंशियल इंजीनियरिंग (MEF)की मास्टर डिग्री हासिल की थी. गोयल को MEF के बाद गोल्डमैन सैश में रिस्क एसोसिएट की नौकरी मिली, जहां वो बाद में वाइस प्रसिडेंट बने. अक्षय साथ बर्केले में इंट्रेस्ट रेट और फॉरेन एक्सचेंज ट्रेडिंग में चले गए. दोनों बाद में हैल्स किचन नाम की लग्ज़री बिल्डिंग में रहते थे.
एक दिन 2017 में गोयल ने कथित तौर पर अक्षय को टैक्स किया, " चलो काम के बाद स्क्वैश खेलते हैं." लेकिन आरोप लगाने वाले पक्ष का कहना था कि यह मैच दूसरों से जुदा था. उस शाम कथित तौर से गोयल ने अपने दोस्त को गोल्डमैन सैश के EQT AB's के लूमोज़ नेटवर्क कॉर्प के संभावित अधिग्रहण के लिए पैसे देने की योजना के बारे में बताया."
सरकार के मुताबिक गोयल को प्रस्तावित डील के बारे में एक गुप्त मीमो मिला था क्योंकि वो बैंक की उस कैपिटल कमेटी के सदस्य थे जो पैसे वितरित करती थी.
गोयल ने कथित तौर पर अगले दिन अक्षय निरंजन को मैसेज कर पूछा, "क्या आपने कोर्ट बुक किया?" आरोप लगाने वाले पक्ष का कहना है कि यह एक कोडेड मैसेज था निरंजन से पूछने के लिए क्या उसने लूमोस के शेयर खरीदने की तैयारी कर ली है? निरंजन ने कथित तौर पर भाई के ब्रोकरेज अकाउंट से इस काम को अंजाम दिया.
यह दोनों की तरफ की गई पहली इनसाइड ट्रेडिंग थी. दोनों ने अगले कुछ सालों में इससे $280,000 का अवैध मुनाफा कमाया. इस समय दोनों ने इस पैसे से खूब ऐश की और 2018 में गोवा के बीच पर गोयल निरंजन का ग्रुम्समैन भी बना.
2018 के आखिर में इस जोड़े की इनसाइडर ट्रेडिंग गतिविधियां ठंडी पड़ी जब निरंजन ने बर्कले छोड़ा और लंदन में एक नौकरी ले ली. सितंबर 2021 में निरंजन वापस न्यूयॉर्क लौटा और गोयल को कथित तौर पर $85,000 का लोन दिया. अमेरिकी सरकार के मुताबिक यह लोन दिखाता है कि गोयल को निरंजन को इनसाइडर ट्रेडिंग की टिप्स देने से मुनाफा हुआ.
इसके बाद 23 मई को गोयल निरंजन से मिला जो एक बार फिर बर्कले में काम कर रहा था. गोयल ने निरंजन को बताया कि एफबीआई ने उससे इनसाइडर ट्रेडिंग को लेकर संपर्क किया है. गोयल ने निरंजन को बताया कि उसने कुछ टेक्स मेसेज डिलीट कर दिए हैं और उसने अपने दोस्त को भी ऐसा करने के लिए कहा.
दोनों 3 जून को दोबारा मिले लेकिन इस समय निरंजन खुफिया एजेंसी के लिए रिकॉर्डिंग का काम कर रहा था. निरंजन ने गोयल को यह कहते हुए रिकॉर्ड किया कि उनकी कहानी एक जैसी रहनी चाहिए. निरंजन के 2017 के कई संदेश देखने के बाद गोयल ने निरंजन से उन संदेशों को डिलीट करने को कहा. इसे लेकर गोयल पर सबूत मिटाने का प्रयास करने का भी आरोप है.
कोर्ट में यह नहीं बताया गया कि निरंजन ने अपने दोस्त के खिलाफ काम क्यों किया., लेकिन इसकी कई वजह हो सकती हैं जैसे कम सजा की अपेक्षा करना. दोस्ती में धोकेबाजी से पहले भी कई इनसाइडर ट्रेडिंग के मामले सामने आए हैं. इस घटना के बाद निरंजन और गोयल पर फाइनेंशियल इंडस्ट्री से बैन लग सकता है. बर्कले से निरंजन की पहले ही छुट्टी हो चुकी है. गोल्डमैन सैश बैंक ने भी 25 जुलाई को गोयल के काम की निंदा करते हुए बयान जारी कर दिया है.