अमेरिका : ब्रुकलिन में लगी भीषण आग जद में आई कई दुकानें, दो फायर फाइटर्स की मौत

आग की जद में कई दुकानें भी आग गई. आग बुझाने की कोशिश में फ़ायर ब्रिगेड के दो स्टाफ़ की मौत की भी बात कही जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

अमेरिका के ब्रुकलिन में (Brooklyn) भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक आग की जद में कई दुकानें भी आ गई. आग बुझाने की कोशिश में फ़ायर ब्रिगेड के दो स्टाफ़ की मौत की भी बात कही जा रही है. सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें आग की तेज लपटें और धुएं का बड़ा गुबार दिखाई दे रहा है. वहीं पास की सड़क से गाड़ियों का काफिला भी गुजर रहा है. 

ये भी पढ़ें : यूक्रेन को नीदरलैंड और डेनमार्क देंगे F-16 विमान, जेलेंस्‍की ने 'ऐतिहासिक' समझौते को सराहा

ये भी पढ़ें : पाकिस्‍तान : राष्ट्रपति ने संसद द्वारा पारित दो प्रमुख विधेयकों पर हस्ताक्षर से किया इनकार

Featured Video Of The Day
Eid Namaz Clash: Meerut से Nuh तक ईद के मौके पर आपस में क्यों भिड़ गए नमाजी? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article