अमेरिका के ब्रुकलिन में (Brooklyn) भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक आग की जद में कई दुकानें भी आ गई. आग बुझाने की कोशिश में फ़ायर ब्रिगेड के दो स्टाफ़ की मौत की भी बात कही जा रही है. सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें आग की तेज लपटें और धुएं का बड़ा गुबार दिखाई दे रहा है. वहीं पास की सड़क से गाड़ियों का काफिला भी गुजर रहा है.
ये भी पढ़ें : यूक्रेन को नीदरलैंड और डेनमार्क देंगे F-16 विमान, जेलेंस्की ने 'ऐतिहासिक' समझौते को सराहा
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान : राष्ट्रपति ने संसद द्वारा पारित दो प्रमुख विधेयकों पर हस्ताक्षर से किया इनकार
Featured Video Of The Day
Under 19 Women's T20 World Cup में 10 का दम दिखाने वाली Parunika Sisodia के पिता हुए गदगद