पांचवी के दो बच्चों ने खाई 'भांग की टॉफी', पहुंचे अस्पताल

यह वही स्कूल है जो पिछले महीने इस वजह से मशहूर हुआ था क्योंकि एक किंडरगार्डन का बच्चा मार्गरीटा मिला हुआ पानी लेकर आया था और उसे अपने क्लास के बच्चों से साझा कर रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अमेरिका के स्कूल में यह मामला सामने आया जहां पहले भी बच्चों को लेकर खबर आ चुकी है

अमेरिका में पांचवी क्लास के 2 बच्चों ने भांग की गोलियां खा लीं. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा.  Fox2 डेट्रॉइट ने यह रिपोर्ट किया. यह खाने की गोलियां लिवोनिया की ग्रांड रिवर एकेडमी में एक 11 साल का बच्चा लाया था जो बीमार पड़ने वाले 2 बच्चों में से एक था. यह वही स्कूल है जो पिछले महीने इस वजह से मशहूर हुआ था क्योंकि एक किंडरगार्डन का बच्चा मार्गरीटा मिला हुआ पानी लेकर आया था और उसे अपने क्लास के बच्चों से साझा कर रहा था. इस बार क्रिस्टल मॉर्टन, बच्चों की मां ने Fox2 Detroit से संपर्क किया और कहा कि उसके बच्चे को उसकी पांचवी कक्षा में भांग दी गई.  

मिस मॉर्टन ने कहा, "उसे वो मजाक लग रहा था. वो कह रहा था कि उसे वो मजाक लग रहा था. यह जानना कि मेरे बच्चे के बेट में  भांग कि मुझे काफी गुस्सा कर रहा है. " 

मिस मॉर्टन ने आगे बताया, यह "भांग" मेरे बेटे को भांग की टॉफी के फॉर्म में दी गई थी जो एक छात्र लाया था.

Advertisement

द लिवोनिया पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि यह ड्रग कौन लाया था. 

अप्रेल में, कुछ पेरेंट्स इस बात  पर गुस्सा हुए थे  जब किंडरगार्डन स्टूडेंट ऑफ ग्रांड रिवर एकेडमी में स्नैक टाइम में पहले से मिली हुई मार्गरीटा दी गई थी.  

Advertisement

एक मां ने  NBC को बताया कि उनकी बेटी ने चार से पांच घूंट लिए और उसे "चक्कर आने लगे". 

ABC News ने बताया कि एक स्टूडेंट की बॉटल में जोस कुएर्वो मिला हुआ था जिसमें 10% एल्कोहल मिला हुआ था. बच्चों ने इस बॉटल से एल्कोहल पिया, इससे पहले की टीचर उन्हें रोकतीं.   

Advertisement

एक और बच्चे की मां ने बताया कि छात्रों ने जो लड़की वो पीने के लायक मार्ग्रीटा लाई थी वो जानती थी कि वो शराब है. 

Advertisement

स्कूल ने निजता के अधिकार के चलते बच्चों के बारे में जानकारी सार्वजनिक नहीं की है, 

Featured Video Of The Day
BPSC Student Protest: परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर आज Supreme Court में सुनवाई
Topics mentioned in this article