ट्विटर ने Elon Musk के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए टॉप लीगल फर्म को काम पर रखा

ट्विटर 44 बिलियन अमेरीकी डॉलर के सौदे को समाप्त करने के एलोन मस्क के फैसले के खिलाफ अदालत में जाएगा

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ट्विटर 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर की डील खत्म करने के एलोन मस्क के फैसले के खिलाफ कोर्ट में जाएगा.
वाशिंगटन:

ट्विटर (Twitter) 44 अरब अमेरिकी डॉलर की टेकओवर डील को खत्म करने के टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलोन मस्क (Elon Musk) के फैसले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई (Legal Action) करने पर विचार कर रहा है. द हिल के अनुसार, माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने न्यूयॉर्क की एक बड़ी कानूनी फर्म वाचटेल, लिप्टन, रोसेन एंड काट्ज़ एलएलपी को काम पर रखा है. ट्विटर इस फर्म के जरिए मस्क पर मुकदमा करने की तैयारी कर रहा है.

ट्विटर अगले हफ्ते डेलावेयर में अपना मुकदमा दायर करेगा. इस बीच मस्क का प्रतिनिधित्व कानूनी फर्म क्विन इमानुएल उर्कहार्ट एंड सुलिवन कर रही है.

शनिवार को ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टेलर ने कहा, "ट्विटर बोर्ड भी मस्क के साथ सहमत मूल्य और शर्तों पर लेनदेन को बंद करने के लिए प्रतिबद्ध है और विलय समझौते को लागू करने के लिए कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रहा है. हमें विश्वास है कि हम चांसरी के डेलावेयर कोर्ट में जीत हासिल करेंगे."

मस्क ने शनिवार को ट्विटर को मस्क की टीम की ओर से भेजे गए एक पत्र में 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर के ट्विटर खरीद सौदे को समाप्त करने की घोषणा की. मस्क ने खरीद समझौते के कई उल्लंघनों के कारण सौदे को स्थगित करने का फैसला किया.

पत्र के मुताबिक टेस्ला के सीईओ की टीम का मानना है कि स्पैम और फेक एकाउंट का अनुपात पांच प्रतिशत से "बेहद अधिक" है. पत्र में कहा गया कि, "मस्क विलय समझौते को समाप्त कर रहे हैं क्योंकि ट्विटर उस समझौते के कई प्रावधानों का भौतिक उल्लंघन कर रहा है." 

अप्रैल में मस्क ने ट्विटर के साथ 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से लगभग 44 बिलियन डॉलर के लेनदेन के साथ अधिग्रहण का समझौता किया था. हालांकि मस्क ने मई में अपनी टीम को ट्विटर के इस दावे की सत्यता की समीक्षा करने के लिए सौदे को रोक दिया कि प्लेटफॉर्म पर 5 प्रतिशत से कम खाते बॉट या स्पैम हैं.

Advertisement

जून में मस्क ने खुले तौर पर माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर विलय के समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था. उन्होंने स्पैम और फर्जी एकाउंट पर उनके द्वारा मांगा गया डेटा नहीं देने पर सोशल मीडिया कंपनी का अधिग्रहण बंद करने की धमकी दी थी.

'Met Gala 2022 : ट्विटर को टेकओवर करने के बाद मेट गाला के इवेंट पर पहुंचे एलन मस्क, दिखा अलग अंदाज

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध
Topics mentioned in this article