देश चुप नहीं रहेगा: इस्‍तांबुल मेयर की गिरफ्तारी पर तुर्की में मुख्‍य विपक्षी पार्टी का विरोध प्रदर्शन

ओजगुर ओजेल ने बाद में अपने सोशल मीडिया पर कहा कि देश चुप नहीं रहेगा. साथ ही उन्‍होंने इमामोग्लू की रिहाई की मांग की. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
विरोध प्रदर्शनों के बीच 1800 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. (फाइल) 
इस्तांबुल:

तुर्की की मुख्य विपक्षी रिपब्लिकन पीपुल्स पार्टी ने शनिवार को जेल में बंद इस्तांबुल के मेयर एक्रेम इमामोग्लू के समर्थन में इस्तांबुल में एक रैली का आयोजन किया. प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाते हुए मेयर के बैनर और पोस्टर लहराए. पार्टी के नेता ओजगुर ओजेल ने एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया आउटलेट ले मोंडे से बात करते हुए कहा कि उन्होंने तुर्की के हर शहर में रैलियां आयोजित करने की योजना बनाई है. साथ ही अगले सप्ताह बुधवार को इस्तांबुल में इसके अलावा और भी प्रदर्शन किए जाएंगे. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के कट्टर प्रतिद्वंद्वी और राष्ट्रपति पद के संभावित दावेदार इमामोग्लू की गिरफ्तारी ने एक दशक से भी ज्‍यादा समय के बाद देश में सबसे बड़े विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. 

ओजेल ने बाद में अपने सोशल मीडिया पर कहा कि देश चुप नहीं रहेगा. साथ ही उन्‍होंने इमामोग्लू की रिहाई की मांग की. 

1800 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी 

ओजेल ने शनिवार को एक्‍स पर कहा, "मैं अपने सभी नागरिकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने न्याय के लिए और अपनी इच्छा की रक्षा के लिए स्‍क्‍वेयर्स को भर दिया. यह बस शुरुआत है. अब से हम हर सप्‍ताह के आखिर में अलग-अलग शहर के स्‍क्‍वेयर्स और हर बुधवार को इस्तांबुल के एक जिले में होंगे. यह देश चुप नहीं रहेगा: मेरे उम्मीदवार को छोड़ो, मतपेटी लाओ."

Advertisement

तुर्की सुरक्षा बलों ने कथित तौर पर चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच कई छात्रों, पत्रकारों और वकीलों सहित 1800 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

इमामोग्‍लू पर लगे हैं कई गंभीर आरोप

इस बीच, तुर्की के वकील फरहत गुज़ेल ने कहा कि इस्तांबुल में कम से कम 511 छात्रों को हिरासत में लिया गया, जिनमें से कई को अल सुबह छापेमारी के दौरान हिरासत में लिया गया. उनमें से 275 को जेल में डाल दिया गया है, उन्होंने कहा कि मीडिया रिपोर्टों के अनुसार वास्तविक आंकड़ा शायद अधिक है. 

Advertisement

इससे पहले, तुर्की की सरकारी अनादोलु समाचार एजेंसी ने बताया कि इमामोग्लू पर रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी, लाभ के लिए अवैध रूप से व्यक्तिगत डेटा प्राप्त करने और निविदा के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगे हैं. 

Advertisement

हाल ही में इमामोग्लू की गिरफ्तारी के खिलाफ बड़े पैमाने पर शांतिपूर्ण प्रदर्शनों में तुर्की भर में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए हैं. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
CJI BR Gavai | कुर्सी पर होता हूं तब जज नहीं तो... मां ने सुनाए CJI गवई के अनकहे किस्से...
Topics mentioned in this article