भीषण तबाही के बीच तुर्की में आज फिर आया भूकंप, तीव्रता 5.9 मापी गई

सोमवार को तुर्की और सीरिया में आए भूकंप ने खतरनाक तबाही मचाई. आज फिर से तुर्की में 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
तुर्की में आज फिर आया भूकंप

तुर्की में मंगलवार के दिन यानी आज फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई है. बीते दिन ही शक्तिशाली भूकंप तुर्की और सीरिया में भयंकर तबाही मचा चुका है. तुर्की और पड़ोसी देश सीरिया में सोमवार को आए 7.8 की तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में 4000 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं.

भूकंप की वजह से हजारों इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है. यहां तक की कई इमारतें तो पूरी तरह मलबे के ढेर में तब्दील हो गई. हालांकि अभी भी हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि बचावकर्मी अब भी प्रभावित इलाकों में मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे हैं. सोमवार को सबसे पहले 7.8 तीव्रता का भूकंप आया. जिसके बाद फिर भूकंप के दो और तेज झटके आए, जिनकी तीव्रता क्रमशः 7.6 और 6.0 थी. आज फिर आए भूकंप के झटकों ने लोगों को बुरी तरह डरा दिया है.

ये भी पढ़ें : तुर्की, सीरिया में आए 3 विनाशकारी भूकंप में 4,000 से ज्यादा की मौत, भारत ने मदद के लिए भेजी NDRF की टीम

Advertisement

ये भी पढ़ें : 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले की यादें अब भी 'ज्वलंत': अमेरिका

Featured Video Of The Day
JEE Main 2025 Result: Omprakash Behra बने AIR-1, 24 Students को 100 NTA स्कोर | JEE Results 2025