अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
- अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी राहत मिली है. दरअसल अमेरिकी जज ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के खिलाफ 6 जनवरी के कैपिटल दंगे के मामले को खारिज कर दिया.
- अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ट्रांंजिशन टीम ने व्हाइट हाउस में अपने दूसरे कार्यकाल की तैयारियों को शुरू करने के लिए जो बाइडेन के प्रशासन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.
- चीन ने नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई भी व्यापार युद्ध या टैरिफ युद्ध में विजेता नहीं बनेगा.
- ट्रंप ने सोमवार को एक बयान में कहा कि अवैध इमिग्रेशन और ड्रग्स पर नकेल कसने की अपनी कोशिशों के तहत पदभार संभालते ही वह मैक्सिको, कनाडा और चीन पर नए टैरिफ लगाए जाएंगे.
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: AIMIM प्रमुख Asaduddin Owaisi से Tejashwi Yadav क्यों कन्नी काट रहे हैं?