हमें कोई जल्दबाजी नहीं है... ट्रंप ने मेलोनी से मुलाकात के दौरान यूरोपीय संघ पर लगे टैरिफ पर और क्या कुछ कहा, पढ़ें

जॉर्जिया मेलोनी यूरोप से आकर ट्रंप से मुलाकात करने वाली पहली नेता हैं. ट्रंप से मुलाकात के दौरान मेलोनी ने टैरिफ समेत तमाम मुद्दों पर बात की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ पर लगे टैरिफ को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी के साथ बैठक में कहा कि हमें फिलहाल यूरोपीय संघ पर लगे टैरिफ को खत्म करने की कोई जल्दी नहीं है. व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात के दौरान मेलोनी ने खुद को एकमात्र यूरोपीय बताते हुए मेलोनी ने अपने रूढ़िवादी साझा आधार पर की बात की और कहा कि वह पश्चिम देशों को फिर से महान बनाना चाहती हैं. मेलोनी ने कहा कि ट्रंप ने कहा था कि हमारे बीच एक व्यापारिक समझौता होगा, 100 फीसदी होगा. मुझे उम्मीद है कि हम उस डील तक जरूर पहुंचेंगे. 

आपको बता दें कि मेलोनी यूरोप के पहली नेता हैं जो ट्रंप से मिलने आई हैं. ट्रंप ने यूरोपीय संघ के निर्यात पर 20 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, जिसे उन्होंने फिलहाल 90 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है. मेलोनी ने कहा कि ट्रम्प ने "निकट भविष्य" में रोम आने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और वे वहाँ यूरोपीय नेताओं से भी मिल सकते हैं. उन्होंने कहा कि भले ही अटलांटिक के दोनों तटों के बीच कुछ समस्याएं हों, लेकिन यही समय है कि हम बैठकर समाधान खोजने का प्रयास करें. 

आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ दिन पहले ही भारत सहित 75 देशों पर लगाए अपने अतिरिक्त टैरिफ को 90 दिन के लिए रोक दिया था. अब उन्हें जुलाई तक केवल 10 प्रतिशत का बेसिक टैरिफ देना होगा. वहीं दूसरी तरफ अमेरिका के टैरिफ का जवाब टैरिफ से देने वाले चीन पर पलटवार करते हुए उसपर 125 प्रतिशत का भारी टैरिफ लगा दिया था. 

ट्रंप के दिमाग में चल क्या रहा है?

कई दिनों तक इस बात पर जोर देने के बाद कि वह अपनी आक्रामक टैरिफ रणनीति पर कायम रहेंगे, ट्रंप ने कहा है कि जिन देशों ने अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ जवाबी कार्रवाई नहीं की है, उन्हें जुलाई तक राहत मिलेगी. अगले 90 दिन उन्हें केवल 10% के ब्लैंकेट अमेरिकी टैरिफ का सामना करना पड़ेगा. यह पूछे जाने पर कि उन्होंने 75 देशों को टैरिफ से राहत देने का आदेश क्यों दिया है, अमेरिकी राष्ट्रपति ने रिपोर्टरों से कहा कि लोग लाइन से थोड़ा बाहर जा रहे थे. वे चिड़चिड़े हो रहे थे.

Featured Video Of The Day
10 Minute Delivery पर रोक! Blinkit, Zepto, Zomato, Swiggy को झटका | Quick Commerce Big News
Topics mentioned in this article