ट्रंप ने 1 अगस्त से मैक्सिको और यूरोपीय संघ पर 30% टैरिफ लगाने की घोषणा की

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने मैक्सिको और यूरोपियन यूनियन (ईयू) पर 30 फीसदी तक टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको और यूरोपियन यूनियन पर तीस प्रतिशत तक टैरिफ लगाने का निर्णय लिया है.
  • यह टैरिफ अगस्त महीने से प्रभावी होगा और इन क्षेत्रों के व्यापारिक संबंधों को प्रभावित करेगा.
  • अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप ने पहले भी सात छोटे व्यापारिक साझेदार देशों को टैरिफ संबंधी चिट्ठी भेज दी है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
वॉशिंगटन:

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने मैक्सिको और यूरोपियन यूनियन (ईयू) पर 30 फीसदी तक टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है. इन देशों पर टैरिफ एक अगस्‍त से लागू हो जाएगा. इससे पहले ट्रंप ने बुधवार को अमेरिका के सात छोटे व्यापारिक साझेदारों को टैरिफ की चिट्ठी भेजी है जिसमें फिलीपींस, ब्रुनेई, मोल्दोवा, अल्जीरिया, लीबिया, इराक और श्रीलंका जैसे देश शामिल हैं. 

ट्रूथ सोशल पर शेयर की चिट्ठी 

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर अपने हैंडल पर मेक्सिको और ईयू को भेजे गई टैरिफ लेटर्स को शेयर किया. ट्रंप ने मैक्सिकन राष्‍ट्रपति को लिखी चिट्ठी में लिखा, 'आपको यह चिट्ठी भेजना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है क्योंकि यह हमारे व्यापारिक संबंधों की मजबूती और प्रतिबद्धता को दर्शाता है. यह सच भी कि अमेरिका, मैक्सिको के साथ काम करना जारी रखने के लिए सहमत हुआ है.' 

मैक्सिको रहा पूरी तरह असफल 

इस चिट्ठी में कहा गया है कि मजबूत संबंधों के बावजूद, अमेरिका ने मैक्सिको के 'फेंटेनल संकट' से निपटने के लिए उस पर टैरिफ लगाया है. इसके बारे में कहा गया कि यह आंशिक तौर पर मैक्सिको की तरफ से कार्टेल्स को रोकने में असफलता के कारण है.

ट्रंप के अनुसार, 'मेक्सिको मुझे बॉर्डर सुरक्षित करने में मदद कर रहा है लेकिन इस देश ने जो किया है वह काफी नहीं है. मेक्सिको ने अभी तक उन कार्टेल्‍स को नहीं रोका है जो पूरे उत्तरी अमेरिका को नार्को-तस्करी के मैदान में बदलने की कोशिश कर रहे हैं. जाहिर है, मैं ऐसा नहीं होने दूंगा.' 

Advertisement

इस चिट्ठी के अनुसार 1 अगस्त, 2025 से, अमेरिका, मेक्सिको से अमेरिका में भेजे जाने वाले मैक्सिकन प्रॉडक्‍ट्स पर 30 फीसदी तक टैरिफ लगाएगा जो सभी रीजनल टैरिफ से अलग होगा. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
AI Video से जानिए, Ahmedabad Air India Plane Crash के दौरान Cockpit में क्या-क्या हुआ? |Crash Report
Topics mentioned in this article