दुनिया भर में चार करोड़ के पार हुई Covid-19 के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या : रिपोर्ट

दुनिया भर में अब तक 40,000,234 संक्रमण के मामले सामने आए हैं और कुल 1,113,896 मौतें हुई हैं. इनमें से आधे से ज्यादा केस सबसे ज्यादा प्रभावित तीन देशों से हैं. इनमें सबसे पहले नंबर पर USA है. वहां पर कुल 8,154,935 संक्रमण के मामले हैं. दूसरे नंबर पर भारत है, जहां 7,550,273 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर ब्राज़ील है, जहां पर 5,235,344 मामले सामने आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पूरी दुनिया में अबतक कुल 4 करोड़ लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

साल की शुरुआत से ही धीरे-धीरे दुनिया भर को अपनी चपेट में ले लेने वाले कोरोनावायरस से इतने महीनों के बाद भी ज्यादा राहत मिलती नहीं दिख रही है. कई देशों ने इस वायरस से फैली बीमारी कोविड-19 को काबू में कर लिया है, लेकिन कई देश अब भी इससे जूझ रहे हैं. 19 अक्टूबर यानी सोमवार तक पूरी दुनिया में इस बीमारी से कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4 करोड़ के पार हो चुकी है. AFP की एक गणना के मुताबिक, 7.15 GMT पर आधिकारिक सूत्रों ने यह आंकड़ा दिया है.

दुनिया भर में अब तक 40,000,234 संक्रमण के मामले सामने आए हैं और कुल 1,113,896 मौतें हुई हैं. इनमें से आधे से ज्यादा केस सबसे ज्यादा प्रभावित तीन देशों से हैं. इनमें सबसे पहले नंबर पर USA है. वहां पर कुल 8,154,935 संक्रमण के मामले हैं. दूसरे नंबर पर भारत है, जहां 7,550,273 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर ब्राज़ील है, जहां पर 5,235,344 मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें : China: फ्रिज में बहुत कम तापमान पर रखे खाद्य सामग्री के पैकेटों पर जिंदा मिला कोरोना वायरस

बता दें कि पिछले साल चीन में कोरोनावायरस संक्रमण सामने आने के बाद से अब अक्टूबर के पिछले सात दिनों में सबसे ज्यादा-2.5 मिलियन केस- दर्ज किए गए हैं. बढ़ते मामलों के पीछे बढ़ी हुई टेस्टिंग को माना जा रहा है.

अगर भारत की बात करें तो 19 अक्टूबर को केंद्रीय स्वास्थ्य़ मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी ताजा आकंड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में (Covid-19 new cases) सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 75 लाख 50 हजार 273 हो गई है. वहीं इस दौरान 579 लोगों की मौत हुई है और कुल मृतकों की संख्या 1 लाख 14 हजार 610 पहुंच गई है. देश में इस वक्त 7 लाख 72 हजार 55 मामले एक्टिव हैं.

Video: क्या भारत में जल्द खत्म होने वाली है कोरोना महामारी?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
कितना शौकीन था Yahya Sinwar | मौत के बाद शव के पास क्या-क्या मिला
Topics mentioned in this article