चीन में शीर्ष बैंकर लापता, वित्तीय उद्योग में घबराहट, शेयर 50 फीसदी टूटे

चीन में किसी सरकारी जांच का हिस्सा होने की स्थिति में बड़े अधिकारियों का संपर्क से बाहर हो जाना असामान्य नहीं है, लेकिन फिर भी बाओ की गैर-मौजूदगी वित्तीय उद्योग को डरा रही है. स्पष्टवक्ता कहे जाने वाले बैंकर के ताल्लुकात सभी सेक्टरों में हैं, और चीन की बड़ी-बड़ी कंपनियां हर दिक्कत के वक्त उन्हीं के पास आया करती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बाओ फान से लगभग दो दिन से उनकी कंपनी चाइना रेनेसॉन्स होल्डिंग्स लिमिटेड का कोई संपर्क नहीं हुआ है...

चीन के हाई-प्रोफाइल बैंकर बाओ फान का लापता हो जाना चीन में वित्तीय उद्योग पर नए सिरे से शिकंजा कसे जाने की अटकलों को हवा दे रहा है. बाओ की कंपनी चाइना रेनेसॉन्स होल्डिंग्स लिमिटेड ने गुरुवार को कहा कि बैंकर से उनका संपर्क नहीं हो पा रहा है. बाओ फान को पिछले दो दशकों के दौरान चीन के सबसे कामयाब बैंकरों में शुमार किया जाता है. कंपनी के चेयरमैन और CEO के लापता हो जाने की ख़बरों के बाद शुक्रवार को हांगकांग में शुरुआती कारोबार के दौरान चाइना रेनेसॉन्स के शेयरों में 50 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई.

ब्लूमबर्ग में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, मामले की जानकारी रखने वाले एक शख्स के मुताबिक, बाओ से लगभग दो दिन से कंपनी का कोई संपर्क नहीं हुआ है. मामले के व्यक्तिगत होने के चलते नाम नहीं छापने की शर्त पर इसी शख्स ने यह भी बताया कि बाओ के परिवार से कहा गया है कि वह एक जांच में सहयोग कर रहे हैं, और सितंबर से जारी जांच में चाइना रेनेसॉन्स के पूर्व प्रेसिडेंट कॉन्ग लिन भी शामिल हैं.

चीन में किसी सरकारी जांच का हिस्सा होने की स्थिति में बड़े अधिकारियों का संपर्क से बाहर हो जाना असामान्य नहीं है, लेकिन फिर भी बाओ की गैर-मौजूदगी वित्तीय उद्योग को डरा रही है. स्पष्टवक्ता कहे जाने वाले बैंकर के ताल्लुकात सभी सेक्टरों में हैं, और चीन की बड़ी-बड़ी कंपनियां हर दिक्कत के वक्त उन्हीं के पास आया करती हैं.

Advertisement

बैंक का कहना है कि उनके बोर्ड के पास ऐसे संकेत देने वाली कोई सूचना नहीं है कि बाओ की गैर-हाज़िरी कंपनी के व्यवसाय या संचालन से जुड़ी हो सकती है. और कंपनी एक्ज़ीक्यूटिव कमेटी के तहत सामान्य कामकाज कर रही है. बाओ के पास कंपनी पर नियंत्रण के योग्य हिस्सेदारी है, और वह कंपनी के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं.

Advertisement

चाइना रेनेसॉन्स के न्यूयार्क में मौजूद प्रवक्ता से गुरुवार को फोन पर संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने बाओ को लेकर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. कॉन्ग को लेकर टिप्पणी के लिए ईमेल के ज़रिये किए गए अनुरोध पर कंपनी ने भी तुरंत जवाब नहीं दिया.

Advertisement

अतीत में मॉरगन स्टैनली तथा क्रेडिट सुइस ग्रुप एजी के साथ भी काम कर चुके बाओ फान मुश्किल मर्जरों और अधिग्रहणों से जुड़े समझौते करवाने के लिए मशहूर हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India के हमलों के बीच Pakistan PM Shehbaz Sharif ने बुलाई National Command Authority Meeting |