19 साल के टिक-टॉक स्टार की मौत, सिनेमा हॉल में दोस्त के साथ फिल्म देखने के दौरान लगी गोली 

एंथनी बारजस अपनी दोस्त के साथ कैलिफोर्निया के एक मूवी थियेटर गए थे. इस दौरान सिनेमा हॉल में गोलीबारी में वह घायल हो गए थे जबकि उनकी दोस्त की मौत पहले ही हो गई थी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रत्ययक्षदर्शियों से मिली जानकारी के आधार पर शख्स को किया गया गिरफ्तार
लॉस एंजिल्स:

टिकटॉक स्टार एंथनी बरजास (Anthony Barajas) की कैलिफोर्निया के एक फिल्म थियेटर में गोली लगने के बाद मौत हो गई है. एंथनी बारजस अपनी दोस्त के साथ मूवी थियेटर गए थे. इस दौरान सिनेमा हॉल में गोलीबारी में वह घायल हो गए थे जबकि उनकी दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई थी. अस्पताल में इलाज के दौरान एंथनी बारजस की मौत हो गई. इस घटना को अधिकारियों ने "बिना सोचे समझे और बिना किसी कारण" का हमला बताया है. 

साउथर्न कैलिफोर्निया की कोरोना पुलिस ने कहा कि गोलीबारी में घायल होने के बाद 19 साल के बारजस की शनिवार को मौत हो गई. इस घटना में उनकी 18 साल की दोस्त रयली गुडरिच भी की मौत हुई है. 

पीड़ितों पर यह हमला एक थियेटर में सोमवार को हुआ, जहां "द फॉरएवर पर्ज" नाम की मूवी दिखाई जा रही थी. थियेटर के स्टाफ ने पाया कि मूवी के बाद दो लोगों के सिर में गोली मारी गई है. गुडरिज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बारजस को अस्पताल ले जाया गया. 

स्थानीय अभियोजकों ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, "हमारे कार्यालय को उपलब्ध कराए गए सबूतों के आधार पर, यह घटना बिना सोचे समझे और बिना किसी कारण प्रतीत होती है."

20 वर्षीय जोसेफ जिमेनेज पर गोलियां चलाने का आरोप लगा है. गवाहों से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हमले के अगले दिन उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. 

Featured Video Of The Day
Canada Hindu Temple Attack: Khalistani भीड़ में शामिल कनाडाई पुलिसवाला निलंबित, Video हुआ था Viral
Topics mentioned in this article