इजरायल के तेल अवीव में हुए तीन धमाके, कोई हताहत नहीं

इजरायल के तेल अवीव में हुई धमाकों में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. पुलिस के अनुसार दो अन्य बसों से भी बम बरामद किया गया है. पुलिस इस पूरी घटना को आंतकी हमला बता रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इजरायल में हुआ बड़ा धमाका, कोई हताहत नहीं

इजरायल में गुरुवार को कई बसों में सिलसिलेवार धमाके हुए. बताया जा रहा है कि तेल अवीव में एक साथ तीन खाली बसों में ये विस्फोट हुआ, जबकि दो अन्य बसों से विस्फोटक बरामद किए गए. इजरायल की पुलिस इन धमाकों को आतंकी हमला बता रही है. इजरायल के अनुसार इन धमाकों में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. आपको बता दें कि ये धमाके गुरुवार रात को तेल अवीव के दक्षिणी उपनगर बैट याम में खड़ी बसों में विस्फोट हुआ. इन धमाकों को लेकर जो वीडियो सामने आया है उसमे आग की ऊंची-ऊंची लपटे दिख रही हैं.  

तेल अवीव में लाइट रेल सेवा निलंबित

तेल अवीव जिला कमांडर हैम सरगरोफ ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि बॉम्ब डिस्पॉजल यूनिट उन्हें निष्क्रिय करने के लिए काम कर रही हैं. हमने कई जगहों पर टीमों और अधिकारियों को तैनात किया है. उन्होंने कहा कि विस्फोटक डिवाइस एक जैसे थे और उनमें टाइमर लगा हुआ था. तेल अवीव में लाइट रेल सेवा को निलंबित कर दिया गया क्योंकि सुरक्षा बल संभावित उपकरणों की तलाश कर रहे थे. परिवहन मंत्रालय ने बस चालकों और ट्रेन ऑपरेटरों को वाहनों को रोकने और सुरक्षा जांच करने का निर्देश दिया, जिसके कारण पूरे देश में सार्वजनिक परिवहन को अस्थायी रूप से रोक दिया गया.

विस्फोट की जांच करने में जुटा इजरायल

बसों में बम विस्फोट की कोशिश के बाद, इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) को आतंकवादी केंद्रों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान शुरू करने का निर्देश दिया है. आईडीएफ ने कहा कि वह शिन बेट सुरक्षा एजेंसी और इजरायल पुलिस के साथ मिलकर गुरुवार शाम को बैट याम और होलोन में बस बम विस्फोटों की जांच कर रहा है. सेना ने कहा कि पश्चिमी तट में उसका आतंकवाद विरोधी अभियान जारी रहेगा और जांच के निष्कर्षों के अनुसार विशिष्ट क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. 

Featured Video Of The Day
Sitamarhi पहुंचे Rahul Gandhi, जानकी दरबार के किए दर्शन, फिर उठाया वोट चोरी का मुद्दा | Bihar
Topics mentioned in this article