ईरान के पूर्व राष्ट्रपति रईसी की मौत की ये है असली वजह, जानें हैरान कर देने वाली रिपोर्ट

रिपोर्ट में कहा गया है कि हेलीकाप्टर दुर्घटना मुख्य रूप से खराब मौसम के कारण हुई थी, जिसमें घना कोहरा भी शामिल था. इब्राहिम रईसी का हेलीकाप्टर मई में अजरबैजान सीमा के पास एक पहाड़ी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

Advertisement
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

ईरान में मई माह में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत के मामले की अंतिम जांच में पाया गया है कि यह हादसा खराब मौसम के कारण हुआ था, इस मामले की जांच कर रही संस्था ने रविवार को यह जानकारी दी. रिपोर्ट के मुताबिक, 63 वर्षीय रईसी और उनके साथियों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर उत्तरी ईरान में कोहरे से ढकी पहाड़ी पर गिर गया, जिससे राष्ट्रपति और सात अन्य लोगों की मौत हो गई और तत्काल चुनाव कराने की नौबत आ गई.

सरकारी प्रसारक आईआरआईबी के अनुसार, हेलीकॉप्टर दुर्घटना के कारणों और उसके आयाम की जांच कर रहे विशेष बोर्ड ने कहा कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना का मुख्य कारण "वसंत ऋतु में क्षेत्र की जटिल जलवायु और वायुमंडलीय परिस्थितियां" थीं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि हेलीकाप्टर दुर्घटना मुख्य रूप से खराब मौसम के कारण हुई थी, जिसमें घना कोहरा भी शामिल था. इब्राहिम रईसी का हेलीकाप्टर मई में अजरबैजान सीमा के पास एक पहाड़ी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

जानकारी के मुताबिक, घटना की जांच के लिए ईरान की सेना द्वारा नियुक्त एक उच्च समिति द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि घने कोहरे के कारण रईसी और उनके साथियों को ले जा रहा हेलीकाप्टर पहाड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. 

रिपोर्ट में कहा गया है कि "अचानक घने कोहरे के कारण हेलीकॉप्टर पहाड़ से टकरा गया." इसी प्रकार, मई में ईरान की सेना ने भी कहा था कि उसे इस दुर्घटना में आपराधिक गतिविधि का कोई सबूत नहीं मिला है, जिसमें रईसी के विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन की भी मौत हो गई थी.

Featured Video Of The Day
One Nation One Election प्रस्ताव के समर्थक और विरोधियों के तर्क-वितर्क