ब्रिटेन में ऐसे बदले जाएंगे Queen Elizabeth की तस्वीर छपे नोट, कीमत है $95 Billion

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि ब्रिटेन के नए सिक्कों पर महारानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth II) के चेहरा दाईं ओर और किंग चार्ल्स (King Charles II) का चेहरा बाईं ओर मुंह किए छपा होगा.   

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
UK के बैंक नोटों पर छपी Queen Elizabeth की तस्वीर (File Photo)

महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II)  की तस्वीर ब्रिटिश बैंक नोट्स (British Bank Notes) , पाउंड के सिक्कों और डाक टिकटों पर देखने की जैसे आदत सी हो गई थी. लेकिन महारानी के निधन (Queen's Death) के बाद जब पूरा ब्रिटेन शोक मना रहा है, कई लोगों के मन में यह सवाल है कि अब महारानी की छाप वाले सिक्कों का क्या होगा? सवाल उठ रहे हैं कि क्या उनकी तस्वीर नोटों और सिक्कों पर बनी रहेगी या क्या महारानी की तस्वीर वाली मुद्रा को वैध माना जाएगा? बैंक ऑफ इंग्लैंड ने 9 सितंबर को घोषणा की है कि महारानी की तस्वीर वाले नोट और सिक्कों को पेमेंट के तौर पर स्वीकार्य रखा जाएगा. महारानी एलिज़ाबेथ बैंक ऑफ इंग्लैंड (Bank of England) के नोटों पर अपनी तस्वीर देखने वाली पहलीं शासक थीं. 

बैंक ऑफ इंग्लैंड ने बताया है कि देश की मुद्रा के बारे में औपचारिक घोषणा महारानी के अंतिम संस्कार के 7 दिन बाद की जाएगी. जब शोक का आधिकारिक समय खत्म होगा. महारानी एलिज़ाबेथ का अंतिम संस्कार 19 सितंबर को होना है.  

ब्रिटेन की मुद्रा छापने वाले बैंक ऑफ इंग्लैंड और सिक्के बनाने वाली रॉयल मिंट के लिए महारानी की तस्वीरों वाली मुद्रा को हटा कर किंग चार्ल्स तृतीय की तस्वीर वाली मुद्रा को सर्कुलेशन में लाना एक बड़ा काम होगा.  

Advertisement

ब्रिटेन के केंद्रीय बैंक का अनुमान है कि ब्रिटेन में £82 billion ($95 billion) की कीमत वाले 4.7 मिलियन बैंक नोट बाजार में हैं. रॉयल मिंट के अनुसार, करीब 29 बिलियन सिक्के भी सर्कुलेशन में हैं.   

Advertisement

नई करेंसी धीरे-धीरे लाई जाएगी और वह कुछ समय के लिए पुराने सिक्के और नोटों के साथ वैध रहेगी.  जबसे महाराज चार्ल्स ने द्वितीय ने 17वीं शताब्दी में गद्दी संभाली थी, ब्रिटेन में सिक्कों पर नए राजा की तस्वीर लगाने की परंपरा बन गई थी. यह उनके पिछले शासक की तस्वीर के दूसरी तरफ लगाई जाती थी.  ऐसी उम्मीद की जा रही है कि ब्रिटेन के नए सिक्कों पर महारानी एलिजाबेथ के चेहरा दाईं ओर और चार्ल्स का चेहरा बाईं ओर मुंह किए छपा होगा.   

Advertisement
Featured Video Of The Day
AIIMS Doctor Crying Video: मरीज भी रोया, स्टाफ भी रोया...Delhi AIIMS से किस डॉक्टर की हुई ऐसी विदाई?