ये कपड़ा 'सच करेगा जादुई कहानियां', पहन कर हो जाएंगे AI कैमरे से ग़ायब!

यह बाहरी कपड़ा असल में एक रंगीला स्वेटर है जो आपको एक मशीन के सिस्टम से डिलीट कर देता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
यह बाहरी कपड़ा असल में एक रंगीला स्वेटर है जो आपको एआई मशीन सिस्टम (AI Machine System) से डिलीट कर देता है.

गायब करने वाले कपड़े (Invisibility Cloak) लगातार साइंस फिक्शन (Science Fiction) का बड़ा हिस्सा बने रहे हैं. लेकिन अब लोग सच में अपना "हैरी-पॉटर ड्रीम" (Harry Potter Dream) जी सकते हैं. हाल ही में यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड के शोधकर्ताओं की एक टीम ने फेसबुक आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) के साथ मिल कर सच में गायब होने वाला कपड़ा तैयार किया है. यह बाहरी कपड़ा असल में एक रंगीला स्वेटर है जो आपको एक मशीन के सिस्टम से डिलीट कर देता है.  एक गैजेट रिपोर्ट के अनुासर, खास बात यह है कि इस टीम ने स्वेटर पर एक पैटर्न बनाया है जो सबसे आम ऑब्जेट डिटेक्टर्स को मात दे देता है. इससे व्यक्ति पहचाना नहीं जा सकता.  

आम भाषा में कहा जाए तो यह स्वेटर इंसानों की पहचान करने वाले एआई मॉडल्स के सामने व्यक्ति को 'गायब' कर दिया है. 

डेवलपर्स मूल तौर पर मशीन लर्निंग सिस्टम की कमियों को जानना चाहते थे. हालांकि इसके नतीजे के तौर पर कपड़े पर ऐसे प्रिंट बनाए गए जिसे आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस वाले कैमरे देख नहीं सकते थे. एक यूज़र ने रेडइट पर एक टेस्ट वीडियो शेयर किया था, जिसके कैप्शन में लिखा था, यह स्वेटर यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड ने एडवर्सियल पैटर्न (adversarial patterns) यूज़ कर बनाया है, ताकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के सामने गायब होने वाला कपड़ा बनाया जा सके." 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun के घर के बाहर तोड़फोड़, देखें 10 बड़े Updates | NDTV India
Topics mentioned in this article