युद्ध अब शुरू हुआ है... इजरायल से युद्ध के बीच ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई का बड़ा बयान

Israel Iran War: ईरान और इजरायल के बीच जंग जारी, ईरान का कहना है कि उसने इजरायल की राजधानी तेल अवीव पर फतह-1 'हाइपरसोनिक' मिसाइल लॉन्च की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Israel Iran War: इजरायल से युद्ध के बीच ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई का बड़ा बयान

इजरायल के साथ जारी जंग के बीच ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि "महान हैदर के नाम पर, लड़ाई शुरू हो गई है." हैदर अक्सर अली के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला नाम है, जिन्हें शिया मुसलमान पैगंबर मोहम्मद का पहला इमाम और उत्तराधिकारी मानते हैं.

ईरान के सुप्रीम लीडर ने अपने अंग्रेजी भाषा के एक्स अकाउंट पर भी एक पोस्ट डाला है. खामेनेई ने लिखा है, "हमें आतंकवादी ज़ायोनी शासन को कड़ी प्रतिक्रिया देनी चाहिए. हम जायोनीवादियों पर कोई दया नहीं दिखाएंगे."

इजरायल-ईरान युद्ध छठे दिन में प्रवेश, ट्रंप ने ईरान से 'बिना शर्त सरेंडर' करने को कहा

ईरान और इजरायल ने बुधवार को भी एक-दूसरे पर नए मिसाइल हमले किए. ईरान ने दावा किया है कि उसने इजरायल की राजधानी तेल अवीव पर अपने हाइपरसोनिक मिसाइल फतेह-1 चलाया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान से बिना शर्त सरेंडर करने की चेतावनी देने के बावजूद दोनों के बीच हवाई युद्ध छठे दिन में प्रवेश कर गया है.

इज़रायली सेना ने कहा कि बुधवार सुबह के पहले दो घंटों में ईरानी मिसाइलों की दो बौछारें इजरायल की ओर दागी गईं. तेल अवीव में धमाके सुने गए.

इजरायल ने तेहरान के क्षेत्र में निवासियों को खाली करने के लिए कहा ताकि उसकी वायु सेना ईरानी सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला कर सके. ईरानी समाचार वेबसाइटों ने कहा कि तेहरान और राजधानी के पश्चिम में करज शहर में विस्फोटों की आवाज सुनी गई.

ट्रंप ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर चेतावनी दी कि अमेरिका का धैर्य जवाब दे रहा है. उन्होंने कहा कि ईरान के सुप्रीम लीडर को "फिलहाल" मारने का कोई इरादा नहीं था, लेकिन उनकी टिप्पणियों ने ईरान के प्रति अधिक आक्रामक रुख का सुझाव दिया क्योंकि वह इस बात पर विचार कर रहे थे कि क्या अमेरिका की भागीदारी को गहरा किया जाए.

Advertisement

उन्होंने ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई का जिक्र करते हुए ट्रुथ सोशल पर लिखा, "हमें ठीक-ठीक पता है कि तथाकथित 'सुप्रीम लीडर' कहां छिपा है." "हम उन्हें मार नहीं रहे, कम से कम अभी तो नहीं... हमारा धैर्य जवाब दे रहा है."

तीन मिनट बाद ट्रंप ने पोस्ट किया, "बिना शर्त सरेंडर!”

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रंप ने मंगलवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: बाल विवाह खत्म! 23% से घटकर 15% से कम, 2030 तक बाल विवाह मुक्त भारत?
Topics mentioned in this article