भीषण तूफान के दौरान थाईलैंड का नौसैनिक जहाज डूबा, 100 से ज्यादा नाविक फंसे

एचटीएमएएस क्रबुरी ने सुखोताई पर सवार 106 नाविकों में से 78 को बचा लिया. चालक दल के शेष सदस्यों को खोजने के लिए रात भर खोज जारी रही.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फाइल फोटो
बैंकॉक:

थाईलैंड की खाड़ी में आए भीषण तूफान के दौरान थाई नौसेना का एक जहाज डूब गया, जिससे 100 से अधिक नाविक फंस गए. हालांकि उनमें से अधिकतर को सुरक्षित निकाल लिया गया है. रॉयल थाई नेवी के अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में किसी नाविक की मौत नहीं हुई है. लेकिन चालक दल के 106 में से 28 सदस्य अब भी पानी में फंसे हुए हैं. इनमें से तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

नौसैनिक जहाज एचटीएमएएस सुखोताई प्राचुआप खीरी खान प्रांत में बंग सफन जिले के तट से महज 32 किमी दूर पानी में गश्त पर था, तभी रविवार रात करीब 11.30 बजे तूफान में फंस गया.

रॉयल थाई नौसेना ने बताया कि तीन नौसैनिक जहाजों और हेलिकॉप्टरों को सहायता के लिए भेजा गया था, लेकिन जहाज के डूबने से पहले केवल एचटीएमएएस क्रबुरी ही उस तक पहुंच सका. एचटीएमएएस क्रबुरी ने सुखोताई पर सवार 106 नाविकों में से 78 को बचा लिया. चालक दल के शेष सदस्यों को खोजने के लिए रात भर खोज जारी रही.

Featured Video Of The Day
Pamban Bridge Inauguration: समुद्र में लिखी नई इबारत, देश के पहले Vertical Lift Bridge का उद्घाटन
Topics mentioned in this article