टेस्ला से एलन मस्क की होगी छुट्टी? घाटे के बीच कंपनी बोर्ड ने नया CEO खोजना शुरू किया- रिपोर्ट

एलन मस्क ने कहा है कि वह टेस्ला को अब ज्यादा समय देंगे और डोनाल्ड ट्रंप के सरकारी विभाग DOGE में मिली भूमिका से हट जाएंगे. यह स्पष्ट नहीं है कि इस घोषणा के बाद नए CEO की खोज की योजना बदली है या नहीं- रिपोर्ट

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क
एएफपी

दुनिया के सबसे अमीर शख्स, एलन मस्क (Elon Musk) को उनकी ही कंपनी टेस्ला के CEO पद से हटाने की तैयारी हो रही है. वॉल स्ट्रीट जर्नल ने कई अज्ञात स्रोतों का हवाला देते हुए बुधवार रात को एक रिपोर्ट छापी की टेस्ला के बोर्ड ने बुरे दौर से गुजर रही इस इलेक्ट्रिक कार कंपनी के प्रमुख एलन मस्क की जगह लेने के लिए एक नए CEO को खोजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के बोर्ड ने मार्च में CEO की प्लेसमेंट लगाने वाले फर्मों से संपर्क किया है.

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि मस्क को कब तक हटाने की तैयारी है या क्या अभी भी उनको रिप्लेस किए जाने के लिए किसी नए CEO को खोजा जा रहा है या नहीं.

टेस्ला स्टॉक को झटका, मस्क से नाराज बोर्ड?

तो सच्चाई यह है कि टेस्ला को बड़े झटके लगे हैं, उसके स्टॉक के मूल्य इस साल शेयर बाजार में व्यापक उछाल के बीच कुछ हद तक ठीक होने से पहले 45% तक गिर गए थे. ऐसा लगता है कि झटके के बीच मस्क के लीडरशिप को लेकर बोर्ड ने अपना धैर्य खो दिया है. मस्क आजकल बहुत बिजी हैं. जब से अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार बनी है, मस्क को नई जिम्मेदारी मिली है. उन्होंने अपने समय का एक बड़ा हिस्सा व्हाइट हाउस के सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के लिए काम करने में बिताया है.

CNN की रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला ने पिछले हफ्ते बताया था कि पहली तिमाही में उसकी बिक्री और लाभ में गिरावट आई है. कंपनी ने घोषणा की कि कमाई 71% कम हो गई है. यह एक चौंकाने वाली रिपोर्ट थी. इसी दिन मस्क ने घोषणा की थी कि वह अपनी सरकारी भूमिका से हट जाएंगे और टेस्ला में लौट आएंगे.

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि मस्क की वापसी की घोषणा के बाद नए CEO की खोज की योजना बदली है या नहीं. रिपोर्ट के अनुसार मस्क और टेस्ला ने इसपर टिप्पणी के अनुरोध का जवाब नहीं दिया.

यह भी पढ़ें: टेस्ला का मुनाफा 71% गिरा और बैकफुट पर एलन मस्क, ट्रंप सरकार में मिली जिम्मेदारी से पीछे हटने को तैयार

Advertisement
Featured Video Of The Day
Aryan Khan को NDTV Indian Of The Year 2025 में Debut Director ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला
Topics mentioned in this article