अफगानिस्तान की नकदी और सोने के स्टॉक को नहीं छू पाएगा तालिबान : केंद्रीय बैंक प्रमुख

अफगानिस्तान (Afghanistan) के केंद्रीय बैंक (Central Bank) के प्रमुख ने बुधवार को कहा कि कब्जे के बावजूद तालिबान  (Taliban) के पास देश की अधिकांश नकदी और सोने के स्टाॅक तक पहुंच नहीं होगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अफगानिस्तान की नकदी और सोने के स्टॉक को नहीं छू पाएगा तालिबान : केंद्रीय बैंक प्रमुख
अफगानिस्तान की संपत्तियां तालिबान से सुरक्षित हैं. (फाइल)
वाशिंगटन:

अफगानिस्तान (Afghanistan) के केंद्रीय बैंक (Central Bank) के प्रमुख ने बुधवार को कहा कि कब्जे के बावजूद तालिबान  (Taliban) के पास देश की अधिकांश नकदी और सोने के स्टाॅक तक पहुंच नहीं होगी. द अफगानिस्तान बैंक (DAB) के गवर्नर अजमल अहमदी ने ट्विटर पर कहा कि बैंक के पास करीब 9 अरब डाॅलर का भंडार था, लेकिन इसका ज्यादातर हिस्सा विदेशी बैंकों में हैं, जो कि तालिबान की पहुंच से दूर है. 

तालिबान के राजधानी में घुसने के डर से रविवार को देश छोड़कर भागे अहमदी ने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय मानकों के मुताबिक, ज्यादातर संपत्तियां सुरक्षित हैं, तरल संपत्तियां कोषागार और सोने में हैं.' 

हंगामे के बिना अफगानिस्तान को छोड़कर जाना नामुमकिन था : US राष्ट्रपति जो बाइडेन

अमेरिकी प्रशासन के एक अधिकारी ने सोमवार को एजेंसी को बताया, 'अमेरिका में अफगान सरकार की केंद्रीय बैंक की किसी भी संपत्ति को तालिबान को उपलब्ध नहीं कराया जाएगा.'

अहमदी ने कहा कि यूएस फेडरल रिजर्व के पास में सात अरब का भंडार है, जिसमें से 1.2 अरब डाॅलर का सोना शामिल है, जबकि शेष अन्य को अंतरराष्ट्रीय खातों में रखा गया है. जिसमें बेसल स्थित बैंक फाॅर इंटरनेशनल सेटलमेंट भी शामिल हैं. 

तालिबान द्वारा केंद्रीय बैंक के कर्मचारियों से संपत्ति के स्थान के बारे में पूछताछ करने की खबरों के बीच उन्होंने कहा, 'यदि यह सच है तो यह साफ है कि उन्हें तुरंत अपनी टीम में एक अर्थशास्त्री को जोड़ने की जरूरत है.'

संपत्तियों को फ्रीज करने के साथ ही अमेरिका आईएमएफ और विश्व बैंक जैसे संगठनों के जरिये अफगानिस्तान की सहायता को भी रोक सकता है. 

Advertisement

अहमदी ने कहा कि आईएमएफ 23 अगस्त को सभी पात्र सदस्यों को विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) में 650 अरब डाॅलर वितरित करने के लिए तैयार है, जिसमें अफगानिस्तान का हिस्सा करीब 340 मिलियन डाॅलर है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'निश्चित नहीं है कि यह आवंटन अब अफगानिस्तान के संबंध में आगे बढ़ेगा या नहीं.'

अफगानिस्तान छोड़, अशरफ गनी को अमीरात में मिली पनाह

Featured Video Of The Day
AR Rahman के सीने में उठा दर्द, अस्पताल में करवाया गया भर्ती | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article