"हमले बर्दाश्त नहीं करेंगे": कथित पाक हवाई हमलों पर तालिबान की धमकी

अफगानिस्तान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री मुल्ला मोहम्मद याकूब ने तालिबान के संस्थापक मुल्ला मोहम्मद उमर की मृत्यु की वर्षगांठ पर एक समारोह में कहा, "हम दुनिया और हमारे पड़ोसियों दोनों से समस्याओं और चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, इसका स्पष्ट उदाहरण कुनार में हमारे क्षेत्र में उनका आक्रमण है "हम आक्रमण को बर्दाश्त नहीं कर सकते. हमने उस हमले को सहन किया है. हमने इसे राष्ट्रीय हितों के कारण सहन किया, अगली बार हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते."

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
तालिबान ने पाकिस्तान को माना हमलों का दोषी
काबुल:

अफगानिस्तान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री तालिबान के संस्थापक मुल्ला मोहम्मद उमर ने रविवार को कहा कि तालिबान प्रशासन किसी भी हाल में अपने पड़ोसियों के "आक्रमण" को बर्दाश्त नहीं करेगा. तालिबान का ये बयान हवाई हमले के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराए जाने के बाद आया है. तालिबानी अधिकारियों का कहना है कि कुनार और खोस्त प्रांतों में दर्जनों लोग मारे गए. 

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री मुल्ला मोहम्मद याकूब ने तालिबान के संस्थापक मुल्ला मोहम्मद उमर की मृत्यु की वर्षगांठ पर एक समारोह में कहा, "हम दुनिया और हमारे पड़ोसियों दोनों से समस्याओं और चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, इसका स्पष्ट उदाहरण कुनार में हमारे क्षेत्र में उनका आक्रमण है "हम आक्रमण को बर्दाश्त नहीं कर सकते. हमने उस हमले को सहन किया है. हमने इसे राष्ट्रीय हितों के कारण सहन किया, अगली बार हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते."

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने याकूब की टिप्पणियों पर कहा कि पाकिस्तान को शांति सुरक्षित करने के लिए अफगानिस्तान के साथ दीर्घकालिक जुड़ाव की उम्मीद है."पाकिस्तान और अफगानिस्तान पड़ोसी देश हैं. दोनों देशों की सरकारें और लोग आतंकवाद को एक गंभीर खतरा मानते हैं और लंबे समय से इस संकट से जूझ रहे हैं ... इसलिए, यह महत्वपूर्ण है कि दोनों देश प्रासंगिक संस्थागत के माध्यम से सार्थक तरीके से साथ आए.

Advertisement

ये भी पढ़ें: अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन से कीव में मिले राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की : यूक्रेन

Advertisement

पाकिस्तानी प्रवक्ता ने सीमा पार आतंकवाद का मुकाबला करने और अपनी धरती पर आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करने में सहयोग की उम्मीद की. तालिबान प्रशासन के विदेश मंत्रालय ने पिछले हफ्ते हमलों के विरोध में पाकिस्तान के राजदूत को बुलाया था. स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी सैन्य हेलीकॉप्टरों के हमले में 36 लोग मारे गए. अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र के बच्चों की एजेंसी के प्रमुख ने कहा कि 16 अप्रैल को खोस्त और कुनार में हवाई हमले में 20 बच्चे मारे गए थे.

Advertisement

VIDEO: 'पेंटिंग खरीदने को किया गया था मजबूर'- ED की चार्जशीट में राणा कपूर का दावा | पढ़ें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Law को लेकर मुस्लिम स्कॉलरों ने Mamata Banerjee और Owaisi पर लगाए बड़े आरोप | Supreme Court