आधी रात को US फौज के लौटने का जमकर जश्न मनाते दिखे तालिबानी लड़ाके, देखें VIDEO

काबुल पर तालिबान ने 15 अगस्त को कब्जा किया था. 15 दिनों में ही अमेरिकी सैनिकों ने अपने नागरिकों और मददगारों की सुरक्षित वापसी को अंजाम दिया. अमेरिका ने करीब सवा लाख लोगों को अफगानिस्तान से इन 15 दिनों में बाहर निकाला.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
तालिबान ने आधी रात को हवा में फायरिंग करके मनाया आखिरी अमेरिकी सैनिक के वापस लौटने का जश्न
नई दिल्ली:

अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान में  20 साल पुराने युद्ध का अंत (US Mission in Afghanistan Ends) हो गया है, हालांकि काबुल छोड़ने से पहले अमेरिकी सेना ने बड़ी ही सूझबूझ से हथियारबंद वाहनों को निष्क्रिय कर दिया ताकि उसका बाद में गलत इस्तेमाल न उन्होंने कहा कि ये विमान अब कभी हवा में नजर नहीं आएंगे. ज्यादातर विमान काम के नहीं रह गए थे. फिर इन्हें बेकार कर दिया गया. वहीं इस युद्ध के अंत के बाद तालिबान 2001 से कहीं ज्यादा मजबूत होकर अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज हो गया. सोशल मीडिया पर कई वीडियोज शेयर किए गए हैं, जिसमें अमेरिकी और नाटों सेनाओं के निकलने के बाद तालिबानी लड़ाके काबुल एयरपोर्ट में प्रवेश कर रहे हैं और हवा में फायर कर जश्न मना रहे हैं. लड़ाके आधी रात को ये फायरिंग करते दिखे.

रिपोर्टस के मुताबिक- आखिरी अमेरिकी सैनिक के काबुल हवाई अड्डे से निकलने के बाद तालिबान के प्रवक्ता ने कहा कि हमारे देश को पूर्व स्वतंत्रता मिल गई है. अमेरिका के इस सबसे लंबे युद्ध में 2500 अमेरिकी सैनिकों और 240,000 अफगानों को अपनी जान देनी पड़ी. इस युद्ध पर 2 ट्रिलियन डॉलर की लागत आई. 

Advertisement

बता दें कि काबुल पर तालिबान ने 15 अगस्त को कब्जा किया था. 15 दिनों में ही अमेरिकी सैनिकों ने अपने नागरिकों और मददगारों की सुरक्षित वापसी को अंजाम दिया. अमेरिका ने करीब सवा लाख लोगों को अफगानिस्तान से इन 15 दिनों में बाहर निकाला.

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को काबुल हमले में मारे गए अमेरिकी सैनिकों को श्रद्धांजलि दी थी. शोक संतप्त परिवारों के सदस्यों की सिसकियां सन्नाटे को तोड़ रही थीं. बाइडेन ने खड़े होकर अपने हाथों को सीने पर रखा और उन्हें श्रद्धांजलि दी. शवों को सैन्य सी-17 विमान से नजदीक ही खड़े एक वाहन तक परंपरागत तरीके से ले जाया गया. यह आघात ऐसे वक्त पर मिला है जब बाइडेन को अफगानिस्तान से बाहर निकलने से निपटने के लिए तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर बाइडेन ने ट्वीट भी किया था, जिसमें उन्होंने लिखा कि जिन 13 सदस्यों को हमने खो दिया है, वे नायक थे. जिन्होंने हमारे सर्वोच्च अमेरिकी आदर्शों की सेवा में और दूसरों का जीवन बचाने के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया. इन वीरों के परिवारों के प्रति हमारा पवित्र दायित्व हमेशा बना रहेगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: कूड़े के ढेर में जगह जगह लगी आग से फैला जहरीला धुआं
Topics mentioned in this article