NASA क्रू-10 के सदस्यों को सामने देख खुशी से झूम उठीं सुनीता विलियम्स

सुनीता विलियम्स को वापस धरती पर लाने के लिए NASA और स्पेसएक्स ने एक विशेष रॉकेट से चार अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस सेंटर पर भेजा है. ऐसा माना जा रहा है कि सुनीता विलियम्स 19 मार्च को पृथ्वी पर लौट सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धरती पर जल्द लौटेंगी सुनीता विलियम्स

भारतीय मूल की अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर अब अगले कुछ दिनों में धरती पर फिर लौट आएंगे. उन्हें वापस लाने के लिए NASA और स्पेसएक्स द्वारा लॉन्च क्रू-10 के सदस्य अंतरिक्ष में उस सेंटर पहुंच गए हैं. क्रू-10 के सदस्य जैसे ही स्पेस सेंटर पर पहुंचे तो उन्हें अपने सामने देख सुनीता विलियम्स खुशी से झूम उठीं. उन्होंने स्पेशल सेंटर पर आए सभी चार अंतरिक्ष यात्रियों का गले लगाकर स्वागत किया है. 

आपको बता दें कि 5 जून 2024 को सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए उड़ान भरी थी. अंतरिक्ष की उनकी यह यात्रा 8 दिनों की थी. दोनों को 10 दिनों बाद वापस पृथ्वी पर आना था.इस मिशन के दौरान सुनीता और बुच को स्पेस स्टेशन पर 8 दिन में रिसर्च और कई एक्सपेरिमेंट भी करने थे. मिशन का मेन मकसद स्पेसक्राफ्ट की एस्ट्रोनॉट्स को स्पेस स्टेशन तक ले जाकर वापस लाने की क्षमता को साबित करना था.

लेकिन स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान के थ्रस्टर में खराबी के कारण उनकी वापसी टलती गई. NASA ने बताया कि स्पेसक्राफ्ट के सर्विस मॉड्यूल के थ्रस्टर में एक छोटा सा हीलियम लीक है. 25 दिनों बाद स्पेसक्राफ्ट के कैप्सूल में 5 हीलियम लीक हुए. 5 थ्रस्टर्स काम करना बंद कर चुके थे. स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान के थ्रस्टर में आई खराबी को ठीक करने की कोशिश कई बार की गई. लेकिन इस खराबी को दूर नहीं किया जा सका. इस कारण सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी टलती गई.  

Featured Video Of The Day
UP News: CM Yogi का Direct Message..Criminals बचेंगे नहीं | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article