सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने डोनाल्ड ट्रंप- एलन मस्क को क्यों कहा थैंक्यू? देखिए

एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और खुद मस्क को शुक्रिया कहते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर

पूरी दुनिया की नजर अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पर है जो पिछले 9 महीने से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर हैं. दोनों के लिए 10 दिन में धरती पर वापस आने का इंतजार 9 महीने तक टलता गया और अब वो इंतजार खत्म होने को है. उन्हें धरती पर वापस लाने के लिए NASA और SpaceX का Crew-10 मिशन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर पहुंच चुका है. 

इस बीच बिलिनेयर और SpaceX के मालिक एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और खुद मस्क को शुक्रिया कहते नजर आ रहे हैं. यह फुटेज मूल रूप से 6 मार्च को डेली मेल ने पोस्ट किया था, और अब यर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही.

एलन मस्क ने इस वीडियो को रॉकेट और दिल की इमोजी के साथ दिया अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक पोस्ट को एक्स पर 9.8 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

Advertisement

वीडियो में क्या नजर आ रहा?

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर मौजूद सुनीता विलियम्स ने वीडियो में दर्शकों को उनकी वापसी के बारे में आश्वस्त करते हुए कहा, "हम बहुत जल्द वापस आ रहे हैं, इसलिए मेरे बिना कोई प्लान नहीं बना लीजिएगा. आप जानते हैं, हम बहुत पहले ही वापस आ जायेंगे.”

Advertisement

वहीं वीडियो में बुच विल्मोर ने एलन मस्क और राष्ट्रपति ट्रंप, दोनों के लिए गहरा सम्मान जताते हुए कहा, “हम सभी के मन में मिस्टर मस्क के लिए अत्यंत सम्मान है और ईमानदारी से कहें तो, अमेरिका के हमारे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए सम्मान और प्रशंसा है. हम उनकी सराहना करते हैं, हम उन सभी चीजों की सराहना करते हैं जो वे हमारे लिए, मानव अंतरिक्ष उड़ान के लिए, हमारे देश के लिए करते हैं, और हम आभारी हैं कि वे जिस पोजिशन पर हैं उसपर हैं.”

Advertisement

यह भी पढ़ें: सुनीता विलियम्स धरती पर वापस कैसे आएंगी? हैंडओवर से ISS छोड़ने तक, इन 10 स्टेप में होगी 'घरवापसी'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amritsar Encounter News : अमृतसर में कैसे हुआ मंदिर पर ग्रेनेड हमला करने वाले का एनकाउंटर?
Topics mentioned in this article