सुनीता विलियम्स की 'घरवापसी' का काउंटडाउन शुरू, ड्रैगन यान में बैठे चारों अंतरिक्ष यात्री उड़ान को तैयार

अंतरिक्ष में 286 दिन बिताने के बाद, NASA के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर धरती पर वापस आ रहे हैं. यहां पढ़िए हर अपडेट.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
NASA के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर धरती पर वापस आ रहे हैं
NASA

बस गाड़ी (इसे अंतरिक्षयान पढ़ें) निकलने वाली है. अंतरिक्ष में 286 दिन बिताने के बाद, NASA के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर धरती पर वापस आ रहे हैं. उन्हें और दो अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर SpaceX का ड्रैगन अंतरिक्ष यान भारतीय समयानुसार मंगलवार को सुबह 10.35 बजे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से निकलेगा.

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर, दोनों ने पिछले साल 5 जून को बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान की पहली चालक दल परीक्षण उड़ान (क्रू टेस्ट फ्लाइट)  पर बैठकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए उड़ान भरी थी. मिशन केवल 10 दिन का था लेकिन स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में तकनीकी खराबी आने की वजह से दोनों धरती पर वापस नहीं आ सके.

10 दिन का मिशन 9 महीने से अधिक के इंतजार में बदल गया. अब यह जोड़ी स्पेस स्टेशन पर मौजूद दो अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ वापस आ रही है. 

इन चारों को धरती पर वापस लाने और उनकी जगह स्पेस स्टेशन पर रिप्लेसमेंट के तौर पर चार अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने के लिए नासा ने SpaceX के साथ मिलकर क्रू 10 मिशन भेजा है. इसके यान, ड्रैगन ने 4 अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस स्टेशन पहुंचा दिया है और अब सुनीता विलियम्स समेत 4 अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर धरती पर वापस आ रहा. यान 10.35 बजे स्पेस स्टेशन से अनडॉक होगा और वहां से पृथ्वी की ओर अपनी यात्रा शुरू करेगा.

‘घरवापसी' की यह यात्रा लगभग 17 घंटे की होगी. भारतीय समयानुसार बुधवार की सुबह 3:27 बजे यान फ्लोरिडा के खाड़ी तट पर समंदर में स्प्लेशडाउन करेगा यानी पैरासूट की मदद से गिरेगा.

सुनीता विलियम्स की ‘घरवापसी' का पूरा शेड्यूल

बोर्डिंग: मंगलवार, सुबह के 8:15 बजे
ड्रैगन अंतरिक्ष यान में सभी 4 अंतरिक्ष यात्री सवार होंगे और हैच को बंद किया जाएगा.

डिपार्चर: मंगलवार, सुबह के 10.35 बजे
अंतरिक्ष यान के साथ अंतरिक्ष यात्री अनडॉक करेंगे और यात्रा शुरु होगी.

धरती पर लैंडिग (स्प्लेशडाउन): बुधवार, तड़के सुबह 3:27 बजे
अंतरिक्ष यात्रियों के साथ ड्रैगन यान का कैप्सूल फ्लोरिडा के खाड़ी तट में पानी में पैरासूट के साथ गिरेगा. एक क्रू तैयार रहेगा जो कैप्सूल को रिकवर करेगा और अंतरिक्ष यात्रियों को जहाज से बाहर निकलने में मदद करेंगे.

आगे का प्लान
इसके तुरंत बाद, चारों यात्रियों को जॉनसन स्पेस सेंटर, ह्यूस्टन के लिए रवाना किया जाएगा. यह सेंटर NASA के मानव अंतरिक्ष उड़ान संचालन का केंद्र है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सुनीता विलियम्स के रेस्क्यू में NASA के लिए ‘संकटमोचक' कैसे बना SpaceX का ड्रैगन? समझिए

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 Ground Report: RJD दफ्तर में टिकट के लिए मेला! अतरंगी लोग भी पहुंचे | Patna
Topics mentioned in this article