पाकिस्तान के पेशावर में आत्मघाती ब्लास्ट, 2 की मौत 1 घायल

घटना के बारे में अधिकारी ने बताया, प्रारंभिक और अपुष्ट रिपोर्टों के अनुसार, विस्फोटक इलाके में खड़ी एक मोटरसाइकिल में लगाया गया था. उन्होंने कहा कि विस्फोट स्थल की घेराबंदी कर दी गई है और बचाव अभियान जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
अधिकारी ने कहा कि विस्फोट स्थल की घेराबंदी कर दी गई है और बचाव अभियान जारी है.
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को हुए ब्लास्ट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है और एक अन्य घायल हो गया है. पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी है. यह घटना बोर्ड बाजार, नासिर बाग रोड पेशावर में हुई है जहां बम एक मोटरसाइकिल पर लगाया गया था. शवों और घायलों को खैबर टीचिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

घटना के बारे में अधिकारी ने बताया, प्रारंभिक और अपुष्ट रिपोर्टों के अनुसार, विस्फोटक इलाके में खड़ी एक मोटरसाइकिल में लगाया गया था. उन्होंने कहा कि विस्फोट स्थल की घेराबंदी कर दी गई है और बचाव अभियान जारी है.

हालांकि, अभी तक किसी भी संगठन ने इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी नहीं ली है. 

मुख्यमंत्री केवीके अली अमीन गंडापुर ने विस्फोट की निंदा की और पुलिस से घटना की रिपोर्ट मांगी है. 

Featured Video Of The Day
X ने Obscene Post पर मानी अपनी गलती, हजारों पोस्ट ब्लॉक, कहा-भारत के कानून का पालन करेंगे -सूत्र
Topics mentioned in this article