अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने डोनाल्ड ट्रंप को लेकर आशंका जताई है कि कहीं वो न्यूक्लियर कोड का दुरुपयोग न कर दें. नैंसी ने डेमोक्रेटिक सांसदों को चिट्ठी लिखकर कहा है कि उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप के परमाणु कोड को लेकर अमेरिकी सेना के प्रमुख से बात की है. नैंसी ने सांसदों को लिखे पत्र में आशंका जताई है कि ट्रंप कहीं न्यूक्लियर कोड का दुरुपयोग करते हुए परमाणु हमला न कर दें.
डोनाल्ड ट्रंप पर स्थायी बैन लगाने के बाद ट्विटर ने उनकी टीम का अकाउंट भी किया सस्पेंड
नैंसी ने कहा कि इस तरह के अस्थिर दिमाग वाले राष्ट्रपति की स्थिति इससे ज्यादा खतरनाक नहीं हो सकती. हमें लोकतंत्र पर किसी हमले से सुरक्षा को लेकर वो सब कुछ करना चाहिए, जो हम कर सकते हैं. यह गंभीर विषय है. उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी से जल्दी हो सके उन्हें पद से हटाना चाहिए. नैंसी ने कहा, “मैंने अमेरिकी सेना के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमैन मार्क मिले से बात की. उनसे मैंने एक अस्थिर राष्ट्रपति को लेकर चर्चा की, जो सैन्य शत्रुता की शुरुआत कर सकता है. मैं न्यूक्लियर लॉन्च कोड तक पहुंच से रोकने और परमाणु हमले का आदेश देने को लेकर सावधानियों पर चर्चा की. इस अस्थिर राष्ट्रपति को लेकर इससे खतरनाक स्थिति और कुछ नहीं हो सकती है.”
उन्होंने आगे कहा, “आज, राष्ट्रपति के खतरनाक कृत्यों के बाद, संसद में रिपब्लिकन को ट्रम्प को तुंरत अपना पद छोड़ने के लिए दबाव बनाने की आवश्यकता है. यदि राष्ट्रपति स्वेच्छा से पद नहीं छोड़ते हैं, तो कांग्रेस (संसद) आगे कार्रवाई करेगी.'' बता दें ट्रम्प 20 जनवरी को पद छोड़ने वाले हैं, जब डेमोक्रेट जो बाइडन राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. पेलोसी राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही पर विचार करने के लिए शुक्रवार को हाउस डेमोक्रेटिक कॉकस (समूह) के साथ बैठक की.
Video: रवीश कुमार का प्राइम टाइम : अमेरिका के लिए शर्मनाक दिन पर भारत में भी तैयार होती है समर्थकों की ऐसी भीड़