वॉसिंग मशीन की फोटो (प्रतिकात्मक फोटो)
साउथ कोरिया के एक हाई कोर्ट ने बलात्कार सहित कई यौन अपराधों के लिए 24 वर्षीय व्यक्ति की सजा को बरकरार रखा है. रिपोर्ट के अनुसार, रेप अटैक की यह घटना वॉशिंग मशीन की लीड पर परछाई के रूप में नजर आई और वह सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी.
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार सर्वाइवर ने कोर्ट में जो प्रस्तुत सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराई थी, उसमें अटैक होता नहीं दिख रहा था. लेकिन जब पुलिस ने वीडियो को ध्यान से देखा तब वॉशिंग मशीन के ढक्कन पर परछाई नजर आ रही थी और अटैक की घटना सीसीटीवी पर कैद हो गयी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार व्यक्ति को पूर्व प्रेमिका के साथ संदिग्ध बलात्कार और नाबालिग के साथ यौन संबंध सहित अन्य अपराधों के लिए पहले ही दोषी ठहराया जा चुका था. नवंबर में उसे इस आरोप में मूल रूप से दोषी ठहराया गया और उसे आठ साल जेल की सजा सुनाई गई. लेकिन फिर उसने इस फैसले के खिलाफ अपील की. अब हाई कोर्ट ने उसे सात साल की सजा सुनाई है.
उस व्यक्ति को अपनी रिहाई के बाद सात साल तक ट्रैकर भी पहनना होगा. साथ ही वह सात साल तक ऐसे पब्लिक प्लेस पर काम नहीं कर सकता जो बच्चों, किशोरों और विकलांग लोगों के लिए बनाया गया हो.
Featured Video Of The Day
IPS Officer Y Puran Case: Rohtak SP Narendra Bijarniya पर एक्शन, पद से हटाया | Haryana