साउथ कोरिया के राष्‍ट्रपति यून को किया गया गिरफ्तार, कर रहे हैं महाभियोग का सामना

साउथ कोरिया के राष्‍ट्रपति यून सुक योल के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव 14 दिसंबर, 2024 को नेशनल असेंबली में पारित किया गया था, तथा इसे 180 दिनों तक विचार-विमर्श करने के लिए संवैधानिक न्यायालय को सौंपा गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यून के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव 14 दिसंबर, 2024 को नेशनल असेंबली में पारित किया गया था...
सोल:

साउथ कोरिया के राष्‍ट्रपति यून सुक योल को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस राष्‍ट्रपति आवास पहुंची, तो घर के बाहर समर्थकों की भीड़ जुट गई. राष्‍ट्रपति यून के वकील का कहना है कि अधिकारियों द्वारा राष्‍ट्रपति को गिरफ्तार करने के लिए उनके आवास में प्रवेश करने के बाद, दक्षिण कोरिया के महाभियोगी राष्ट्रपति यून बुधवार को विद्रोह की जांच कर रहे जांचकर्ताओं के कार्यालय में उपस्थित होने के लिए सहमत हो गए. ये दूसरी बार है, जब राष्‍ट्रपति यून को गिरफ्तार करने का प्रयास पुलिस कर रही है. राष्‍ट्रपति आवास के बाहर यून के समर्थकों की भीड़ जुट गई है. जांचकर्ताओं ने 3 जनवरी को राष्ट्रपति निवास में यून को गिरफ्तार करने का प्रयास किया, लेकिन राष्ट्रपति सुरक्षा सेवा ने इस प्रयास को विफल कर दिया था.

सोल की एक अदालत ने महाभियोग का सामना कर रहे राष्ट्रपति यून के खिलाफ दूसरा वारंट जारी कर मंगलवार को यून को गिरफ्तार करने के लिए वारंट विस्तार प्रदान किया. संवैधानिक न्यायालय ने 14 जनवरी को यून के महाभियोग परीक्षण की पहली आधिकारिक सुनवाई का फैसला किया था, और अगली सुनवाई 16, 21, 23 जनवरी और 4 फरवरी को निर्धारित की गई है. 

यून के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव 14 दिसंबर, 2024 को नेशनल असेंबली में पारित किया गया था, तथा इसे 180 दिनों तक विचार-विमर्श करने के लिए संवैधानिक न्यायालय को सौंपा गया था. यून जिन्हें जांच एजेंसियों ने विद्रोह के आरोप में संदिग्ध सरगना के रूप में नामित किया था, ने 3 दिसंबर की रात को मार्शल लॉ घोषित कर दिया था, लेकिन कुछ घंटों बाद नेशनल असेंबली ने इसे रद्द कर दिया था.

Advertisement

राष्ट्रपति यून सुक योल सुरक्षा कारणों से मंगलवार को होने वाली अपने महाभियोग मुकदमे की पहली सुनवाई में शामिल नहीं हुए. यून के वकील यून गैप-ग्यून के मुताबिक, उनकी सुरक्षा और दुर्घटनाओं की आशंका को मद्देनजर रखते हुए ये फैसला लिया गया. उन्होंने बताया कि उच्च-श्रेणी के अधिकारियों के लिए भ्रष्टाचार जांच कार्यालय (सीआईओ) और राष्ट्रीय जांच कार्यालय (एनओआई) राष्ट्रपति को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास जारी रखे हुए हैं. वकील ने कहा कि यून के मुकदमे में उपस्थित होने से पहले सुरक्षा मुद्दों को हल किया जाना चाहिए, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा मुद्दे के हल होने पर यून किसी भी समय उपस्थित रहेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- किम खुश तो बहुत होंगे अब... दक्षिण कोरिया का संकट बढ़ा, जानिए कब-कब ऐसे हुए हालात

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: Sangam के पानी को लेकर CPCB Report पर Experts ने उठाए सवाल