रूस में और सैनिक, आत्मघाती ड्रोन भेजने की तैयारी में उत्तर कोरिया : दक्षिण कोरिया

जेसीएस के एक अधिकारी ने बताया कि सेना इस बात के संकेत मिलने के बाद कि उत्तर कोरिया ने रूस को युद्धक हथियार मुहैया कराने की मंशा जताई है, हालात पर नजर रख रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
सोल:

दक्षिण कोरिया की सेना ने सोमवार को दावा किया कि उत्तर कोरिया यूक्रेन के खिलाफ मॉस्को की मदद के लिए अतिरिक्त सैन्य टुकड़ियां और सैन्य उपकरण भेजेने की तैयारियां कर रहा है. सैन्य उपकरणों में आत्मघाती ड्रोन भी शामिल हो सकते हैं. योनहाप समाचार एजेंसी के मुताबिक सोल की जासूसी एजेंसी के अनुसार, यह आकलन ऐसे समय में किया गया जब माना जा रहा है कि प्योंगयांग ने यूक्रेन के खिलाफ रूस की तरफ से लड़ने के लिए हजारों सैनिक भेजे हैं. रूस में हताहत हुए उत्तर कोरियाई सैनिकों की संख्या लगभग 1,100 होने का अनुमान है.

संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने कहा, "विभिन्न खुफिया सूचनाओं के व्यापक आकलन से पता चलता है कि उत्तर कोरिया (रूस में) सैनिकों की तैनाती को बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. वह 240 मिलीमीटर रॉकेट लांचर और 170 मिमी स्व-चालित तोपखाने की सप्लाई भी कर रहा है."

जेसीएस ने कहा, "उत्तर कोरिया के आत्मघाती ड्रोनों को बनाने और सप्लाई करने की दिशा में आगे बढ़ने के भी कुछ संकेत हैं."

पिछले महीने, उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने बताया कि किम ने विभिन्न प्रकार के आत्मघाती हमलावर ड्रोनों की टेस्टिंग को देखा था. उन्होंने इन हथियारों के पूर्ण पैमाने पर उत्पादन की बात कही थी, जो आधुनिक युद्ध में तेजी से महत्वपूर्ण होते जा रहे हैं.

जेसीएस के एक अधिकारी ने बताया कि सेना इस बात के संकेत मिलने के बाद कि उत्तर कोरिया ने रूस को युद्धक हथियार मुहैया कराने की मंशा जताई है, हालात पर नजर रख रही है.

गौरतलब है कि दक्षिण कोरिया और उसका सहयोगी अमेरिका यह दावा करते रहे हैं कि प्योंगयांग ने हजारों की संख्या में यूक्रेन में सैनिक तैनात किए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Passes Away: फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 वर्ष की उम्र में निधन
Topics mentioned in this article