दक्षिण अफ्रीका का पार्लियामेंट चैंबर भीषण आग में खाक, नेशनल असेंबली के आसपास की इमारतें नष्ट

संसद भवन के इसी परिसर में नेशनल असेंबली है. नेशनल असेंबली सदन में दुर्लभ किताबों का संग्रह है और रंगभेद के दौरान अफ्रीकन नेशनल एंथेम की मूल प्रतिलिपि भी है. पार्लियामेंट चैंबर में ही सांसद बैठते हैं और कानूनों पर चर्चा करते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
South Africa National Assembly : आग में संसद भवन का एक हिस्सा नष्ट
केपटाउन:

दक्षिण अफ्रीका के संसद भवन एक चैंबर में रविवार को भयंकर आग लग गई. इससे पार्लियामेंट चैंबर और कई दफ्तर जलकर खाक हो गए. संसद परिसर की कुछ इमारतों की छतें भी गिर गईं. संसद भवन के इसी परिसर में नेशनल असेंबली है. नेशनल असेंबली सदन में दुर्लभ किताबों का संग्रह है और रंगभेद के दौरान अफ्रीकन नेशनल एंथेम की मूल प्रतिलिपि भी है. पार्लियामेंट चैंबर में ही सांसद बैठते हैं और कानूनों पर चर्चा करते हैं. अग्निशमन कर्मी के प्रमुख मोलोटो मोथापो ने कहा कि पूरा संसदीय भवन जहां सांसद बैठते हैं, वो आग में पूरी तरह खाक हो चुका है. आग को अभी भी पूरी तरह बुझाया नहीं जा सका है. राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने कहा है कि इस अग्निकांड में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि आग में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है. 

अग्निशमन कर्मी केपटाउन परिसर में आग पर काबू लाने के लिए इमारतों की छतों पर चढ़ गए, लेकिन उन्हें आग बुझाने में घंटों लग गए. आग के कारण  आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया है.केपटाउन की फायर ब्रिगेड एजेंसी के प्रवक्ता जर्मेन कैरेलसे ने कहा कि आग रविवार सुबह लगी थी और तकरीबन 70 से ज्यादा दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के लिए जुटे रहे. नेशनल असेंबली 

Advertisement

संसद फिलहाल छुट्टियों की वजह से बंद है. दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामाफोस ने कहा कि आग लगने की घटना के सिलसिले में पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. लोक निर्माण और बुनियादी ढांचा मंत्री पैट्रीसिया डी लिले ने कहा, 'आग नेशनल असेंबली कक्षों में लगी हुई है. यह लोकतंत्र के लिए बहुत दुखद दिन है. आग को नेशनल असेंबली के दायरे में सीमित नहीं रखा जा सका.

Advertisement

केप टाउन के सुरक्षा प्रभारी अधिकारी जेपी स्मिथ ने कहा कि संसद भवन कार्यालय की इमारत की कम से कम एक मंजिल जलकर राख बन चुकी है और पूरी छत ढह गई है.उन्होंने कहा कि अग्निशमन कर्मी नेशनल असेंबली की इमारत को बचाने का हरसंभव प्रयास करते रहे.विशेषज्ञों ने कहा है कि इमारतों के गिरने का खतरा है और उनमें रखीं ऐतिहासिक कलाकृतियों के क्षतिग्रस्त या नष्ट होने की आशंका है.

Advertisement

सुरक्षाकर्मियों ने सुबह 6 बजे आग लगने की सूचना दी थी. इसके बाद दमकल की 35 गाड़ियों को आग बुझाने के लिए मौके पर भेजा गया. पुलिस ने परिसर को घेरने के साथ सड़कों को बंद कर दिया था. दक्षिण अफ्रीका का मूल संसद भवन 1800 के दशक के अंत में पूरा हुआ और दो नए हिस्से 20 वीं शताब्दी में बने. आग शुरू में नेशनल असेंबली के पीछे स्थित पुराने संसद भवन तक ही सीमित थी. दमकल कर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित किया, लेकिन आग मौजूदा संसद की इमारत तक पहुंच गई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: CM Yogi के मंत्री Sanjeev Gond के वीडियो के पीछे की असली खबर | Khabron Ki Khabar