इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि अरबपति टेक दिग्गज एलन मस्क को डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में उनके द्वारा किए गए एक इशारे को लेकर "झूठा बदनाम" किया जा रहा है. आलोचकों ने मस्क के इशारे को नाजी सैल्यूट बताया है. नेतन्याहू ने मस्क के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, "एलन इजरायल के बहुत अच्छे दोस्त हैं."
नेतन्याहू ने कहा कि अरबपति, जिन्हें ट्रम्प ने अमेरिकी सरकार के खर्च में कटौती करने का काम सौंपा है, ने "नरसंहारकारी आतंकवादियों और एकमात्र यहूदी राज्य को नष्ट करने की चाह रखने वाले शासनों के खिलाफ इजरायल के बचाव के अधिकार का बार-बार और जोरदार समर्थन किया है."
उन्होंने 7 अक्टूबर, 2023 को हमास की ओर से किए गए हमले के बाद मस्क की इजरायल यात्रा का जिक्र किया. उस यात्रा के बाद एक अलग विवाद हुआ था जिसमें टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर यहूदी विरोधी होने का आरोप लगाया गया था.
उस समय मस्क ने यहूदी लोगों पर "श्वेतों के प्रति घृणा" का आरोप लगाते हुए एक पोस्ट का समर्थन किया था, इसे "वास्तविक सच्चाई" कहा था. हालांकि बाद में उन्होंने माफी मांगी थी.
साल 2022 में एक्स को संभालने के बाद से ही उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यहूदी-विरोधी भावना और नस्लवाद के अन्य रूपों को फैलाने का आरोप लगाया गया.
नवंबर 2023 की यात्रा के दौरान मस्क ने नेतन्याहू के साथ हमास द्वारा हमला किए गए किबुत्ज़ का दौरा किया और इज़रायली राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग से मुलाकात की, जिन्होंने उन्हें बताया कि यहूदी-विरोधी भावना का मुकाबला करने में उनकी "बहुत बड़ी भूमिका" है.
मस्क ने ट्रंप के शपथ समारोह में उनकी मुद्रा को लेकर आलोचना को पहले ही खारिज कर दिया है. एक्स पर उन्होंने पोस्ट किया: "सच कहूं तो, उन्हें बेहतर गंदी चालों की जरूरत है. 'हर कोई हिटलर है' का हमला बहुत उबाऊ है."